बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय और उनके बेटे एक्टर विवेक ओबेरॉय इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। विवेक ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में अभिनय किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज उनके देश-विदेश में लाखों फैंस हैं, लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि एक्टर के कजिन अक्षय ओबेरॉय भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने ‘लाल रंग’, ‘जुदा होक भी’ और ‘फाइटर’ समेत कई फिल्मों में काम किया है और अब वह जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आ रहे हैं।
‘परम सुंदरी’ में लोग अक्षय के अभिनय की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपने और विवेक ओबेरॉय के बारे में बात की और साथ ही यह भी बताया कि उनके परिवारों में कभी नहीं बनी, जिसका असर उनके करियर पर भी हुआ। चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की अमीरी का हुआ पर्दाफाश? इस शख्स ने खोला ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट का राज
हमारा कोई रियल रिश्ता नहीं: अक्षय
फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में जब अक्षय से पूछा गया कि क्या दो दशक पहले की गई विवेक की प्रेस कॉन्फ्रेंस और बॉलीवुड में उनके पतन की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कोई मौका गंवाना पड़ा। इसके जवाब में अक्षय ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं कॉन्फिडेंस से कह रहा हूं कि किसी को नहीं पता कि हम रिश्तेदार हैं। यहां तक कि कास्टिंग करने वालों को भी नहीं और मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी ने ऐसा कुछ कहा हो।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैंने कभी इस बात का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया। मैंने कभी यह इसलिए नहीं कहा क्योंकि मुझे क्या मिलेगा? ऐसा भी नहीं है कि मैं उन्हें फोन करके उनसे संपर्क कर सकता था, आप जानते हैं। बदकिस्मती से मैं यह बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कहता हूं कि हमारा कोई रियल रिश्ता ही नहीं था, तो मैं उन्हें फोन करके क्या पूछता? मैं बस अपने तरीके से चलता रहा।”
मेरा कोई गॉडफादर नहीं: अक्षय
इसके आगे अक्षय ने कहा, “मुझे पूरा यकीन था कि कोई मेरी मदद नहीं करेगा। इस क्षेत्र में मेरा कोई गुरु, गॉडफादर या मार्गदर्शन करने वाला नहीं था। अब जब मैं किसी मुकाम पर पहुंचने लगा हूं, तो लोग कड़ियां जोड़ने लगे हैं। पत्रकार मुझसे पूछते हैं, जिन निर्देशकों के साथ मैंने पहले काम किया है वे कहते हैं कि आपने मुझे कभी नहीं बताया और मैं सोचता हूं कि मैं आपको क्या बता सकता था? कुछ बताने के लिए कुछ होना जरूरी है, है ना?
अक्षय ने आगे कहा “हमारे परिवारों में कभी नहीं बनी और मैं यहां था। शायद हम एक परिवार के रूप में इस तरह से बदकिस्मत थे। वह और उनके पिता दोनों बहुत अच्छे अभिनेता हैं और मुझे उस वंश से होने पर गर्व है, लेकिन अगर हम साथ मिलकर काम कर पाते तो मजा आता।”