2019 लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक ने भी सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। ऐसे में बायोपिक से जुड़े विवेक ओबेरॉय के 9 लुक्स सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर शेयर होना शुरू हो गए हैं। बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी वहीं बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ 12 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्म में विवेक ओबेरॉय लीड रोल में: बता दें की पीएम मोदी की फिल्म में विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म का डायरेक्शन उमुंग कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही शुरू हो गई थी। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म किसी न किसी वजह से चर्चा में है। पहले जहां इसके पोस्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं तो वहीं हाल ही में गुजरात में हुए गोधरा कांड के शूट को लेकर फिल्म सुर्खियों में आ गई थी।

मुंबई में जारी है आखिरी हिस्से की शूटिंग: बता दें कि फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जारी है। अब तक फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है। जिसको एक तरफ जहां कुछ दर्शकों ने काफी पसंद किया था तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने विवेक ओबेरॉय को जमकर ट्रोल किया।

लोकसभा चुनाव 2019 के अलावा इस साल होंगे चार राज्यों में विधानसभा चुनाव: गौरतलब है कि 2019 राजनीति के हिसाब से काफी अहम वर्ष है। एक तरफ जहां इस साल लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं तो वहीं इस साल ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। विधानसभा चुनाव आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में होंगे।

क्या हैं 2019 लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख: बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और सात चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान किया जाएगा। वहीं बता दें कि पहले चरण में 20 राज्य- 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्य- 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्य- 115 सीटें, चौथे चरण में 09 राज्य-71 सीटें, पांचवे चरण में 07 राज्य-51 सीटें, छठे चरण में 07 राज्य-59 सीटें और सातवें चरण में 08 राज्य-59 सीटों पर मतदान होगा।