राहुल गांधी की एक बार फिर जुबान फिसल गई, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा,’दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं’। जैसे ही उन्होंने ये कहा उनके साथ बैठे कांग्रेस नेता जयराम ने उन्हें टोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर ने भी इसपर राहुल गांधी की चुटकी ली है।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”कठपुतली की सबसे बड़ी बदकिस्मती यह है कि उसे पता नहीं की उसे चलाने वाला कौन है-TheTashkentFiles का एक डायलॉग।” अग्निहोत्री के ट्वीट पर तमाम लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जीजी सनातनी नाम के यूजर ने लिखा,”इंग्लिश में खुद की बात नहीं रख पा रहे। हिंदी नहीं आती, अंग्रेजी नहीं आती, राजनीति नहीं आती, आता क्या है वो कर लो।” अन्य यूजर ने लिखा,”ये पहली बार अपने बारे में सही बोला।” वहीं डी. आर शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”हां, बड़े-बड़े मंत्री कठपुतली की तरह नांच रहे हैं। रोज नया मंत्री आ जाता है मीडिया के सामने कठपुतली की तरह, जिसकी डोर एक मालिक के हाथ में है।”

स्वरा भास्कर की शादी में जाकर भी ट्रोल हो रहे राहुल
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जिन्होंने हाल ही में सपा नेता फहाद अहमद से शादी की, उनके रिसेप्शन में राहुल गांधी भी पहुंचे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राहुल गांधी को स्वरा और फहाद के रिसेप्श में जाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जसप्रीत नाम के यूजर ने राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “राहुल गांधी आज अभिनेत्री स्वरा भास्कर के शादी समारोह में शामिल हुए वहां बरइयानी बहुत अच्छी थी ये सभी को बताना चाहते हैं।”