‘The Kashmir Files’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों से उन्हें लेकर खबर आ रही है कि अग्निहोत्री जल्द ही अमिताभ बच्चन के पड़ोसी बनने वाले हैं। उन्होंने बच्चन परिवार के पास आलीशन घर खरीदा है। जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये हैं। इसे लेकर डायरेक्टर ने खुलासा किया और बताया कि उन्होंने कोई घर नहीं खरीदा है, ये महज एक अफवाह है।
विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। घर वाली खबर को सिरे से खारिज करते हुए विवेक ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें कावेरी नाम की एक यूजर ने डीएनए की खबर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री के घर और उसके अंदर रखे सामान की कीमत का जिक्र किया था।
इसपर विवेक ने लिखा,”मैं सभी कांग्रेसियों, आपियों और बेरोजगार बॉलीवुडियों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरे लिए रोज नए अपार्टमेंट बनाए और उन्हें लग्जरी फर्नीचर भी मुहैया कराया। 10 जनपथ से आया सोफा मुझे बहुत अच्छा लगा। आप सभी को धन्यवाद।”
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुरुआत से काफी विवादों में रही है। हाल ही में गोवा में हुए इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में जूरी हेड नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा था कि इसमें सरकार की नीतियों को बढ़ा चढ़ा कर और सब कुछ एकतरफा दिखाया गया है।
फिल्म को प्रोपगेंडा बताने के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया। फिल्म के सीक्वल का नाम कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड (Kashmir Files Unreported) होने वाला है। इस घोषणा को करते हुए विवेक ने कहा था कि फिल्म का सीक्वल पहले पार्ट से अधिक डिस्टरबिंग होगा। विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि अब ये देश की प्रतिष्ठा की बात है, इसलिए उनकी जिम्मेदारी है जो भी उनके पास सबूत हैं वो सब सामने लाए जाएं।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि उनके पास कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी के इतने किस्से हैं कि 10 फिल्में भी बनाई जा सकती है। पहले वो एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन अब वो पूरी सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे।