Vivek Agnihotri The Bengal Files Release: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी विवाद खड़ा हो गया है। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकियां तक मिल रही है। इसी बीच फिल्म में काम कर रहीं उनकी पत्नी पल्लवी जोशी ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन पर इसका असर नहीं पड़ता।

दरअसल, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर उनकी पत्नी पल्लवी जोशी ने टैली टॉक से बात की। इस दौरान उन्होंने पति विवेक को मिल रही धमकियों पर रिएक्शन दिया और कहा कि वो ना सोचती हैं और ना ही सुनती हैं। वह देखती भी नहीं क्योंकि सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन पर इन चीजों का असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर उन पर असर होगा तो वह अपने पति के पैर खीचेंगी तो वह अपने ऊपर असर नहीं होने देतीं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो साथ में काम करती हैं तो जितनी उनकी फिल्म है उतनी ही पल्लवी की भी फिल्में हैं। ऐसे में पल्लवी का मानना है कि जितनी हिम्मत विवेक को दिखानी होगी उतनी ही अभिनेत्री को भी दिखानी पड़ेगी।

बड़े बैनर्स क्यों नहीं करते अप्रोच?

इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की पत्नी ने ये भी बताया कि क्यों बड़े बैनर्स अप्रोच नहीं करते हैं? इस सवाल पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में सोचने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसका आंसर मिला नहीं तो उन्होंने सोचना छोड़ दिया। क्योंकि उनका मानना है कि उनके पति विवेक उनके लिए बेहतरीन रोल लिखते हैं। पल्लवी जोशी ने दावा करते हुए कहा कि जितने कॉम्पलेक्स रोल विवेक अग्निहोत्री उनके लिए लिखते हैं वो उन्हें बाहर करने को नहीं मिलेंगे।

बहरहाल, ‘द बंगाल फाइल्स’ की बात की जाए तो इसमें पलल्वी जोशी के अलावा अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, सौरव दास, सिम्रत कौर, सास्वत चटर्जी और राजेश खेरा जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ से होने वाला है। देखना होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन बाजी मारता है।

यह भी पढ़ें: ‘सुष्मिता सेन ने अपना क्राउन मुझे दे दिया’, खुद को ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत मानती हैं तान्या मित्तल? करोड़ों के बिजनेस की हैं मालकिन