‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। फिल्ममेकर अक्सर बॉलीवुड और बी-टाउन के सेलेब्स पर टिप्पणी करते नजर आते हैं।

विवेक को बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज ‘दहाड़’ पर भड़ास निकालते और ऐश्वर्या राय के ‘कान 2023’ लुक पर तंज कसते देखा गया। वहीं अब फिल्ममेकर बॉलीवुड स्टार किड्स के खास दोस्त ओरी उर्फ ओरहान अवतरमणि के बारे में ट्वीट कर लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि ओरी ही हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले इंसान।

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया ओरी का पुराना वीडियो

बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स सारा अली खान, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और नीसा देवगन समेत अन्य से दोस्ती और उनके साथ पार्टी की तस्वीरें साझा कर ओरी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ओरी का एक वीडियो साझा कर उनका मजाक उड़ाया है।

विवेक अग्निहोत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें ओरी बता रहे हैं कि वह क्या कुछ करते हैं। वह कहते हैं, ‘मैं बहुत काम करता हूं। मैं जिम जाता हूं। एंटी-ग्रेविटी कर रहा हूं। मैं बहुत आत्मचिंतन करने वालों में से भी रहा हूं। कभी-कभी मैं योग भी करता हूं। कभी मसाज लेता हूं। बहुत काम है, लेकिन खुद के लिए करता हूं सब।’

फिल्ममेकर ने कसा तंज

विवेक अग्निहोत्री ने ओरी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये ही तो है सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला बॉलीवुड का इंसान। इसे कहते हैं असली स्ट्रगल।’ विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दहाड़ एक्टर गुलशन देवैया ने ओरी का समर्थन किया है।

एक्टर ने लिखा कि ‘सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना सभी के संघर्षों में उनकी उचित हिस्सेदारी है। सभी के पास विशेषाधिकारों का उचित हिस्सा भी है। लेकिन हम भूल जाते हैं कि लोग ऐसे भी हैं जो हमसे भी ज्यादा कमजोर हैं। बहुत लोग हैं जो हमारे जितने भी प्रिविलेज नहीं हैं। तो इसलिए मेरे प्यार सर, आप ऐसे लोगों को लो मत फील करवाइए।’