कांस फिल्म फेस्टिवल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। फ्रांस में चल रहे कांस फिल्म महोत्सव में इस साल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने अपने जलवे बिखेरे। लगातार कांस ने अभिनेत्रियों के लुक सामने आ रहे हैं।

इस दौरान फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस और उनके असिस्टेंट को लेकर ट्वीट किया था, जिसपर उनको खरी खोटी सुनने को मिली थी। अब द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने एक बार फिर उन सेलेब्स पर निशाना साधा है। जो इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइलिश अपीयरेंस से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने कांस फेस्टिवल को लेकर भी कमेंट किया है।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक क्लिपिंग शेयर करते हुए लिखा कि ‘कांस फिल्म फेस्टिवल की एक तरह से डेथ होते देखना दुखद है। इनमें से बहुत सारे लोग एक्टर्स तक नहीं हैं या इनकी कोई फिल्म नहीं है, जिसकी कांस में स्क्रीनिंग हो। फिल्मों को फैशन से रिप्लेस किया जा रहा है। यह एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स हैं। फिल्म जर्नलिज्म। वैसे फिल्ममेकर्स की चिंता करता ही कौन है। ओम शांति।’

कांस को लेकर फिल्ममेकर ने पहले भी किया था कटाक्ष

यह पहली बार नही है जब विवेक अग्निहोत्री ने कांस पर टिप्पणी की है। इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘क्या आप जानते हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल फिल्मों के बारे में है? मैंने सोचा कि अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह एक फैशन शो है तो शायद मुझे आपको याद दिलाना चाहिए।’

नंदिता दास ने भी किया ट्वीट

वहीं फिल्ममेकर और एक्ट्रेस नंदिता दास ने अपने कांस लुक की थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह इस साल कांस में नहीं जा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं इस साल कांस में नहीं जा रही हूं। कभी-कभी लोग ये भूल जाते हैं कि फैशन का नहीं फिल्मों का त्यौहार है।

मीरा चोपड़ा ने कही यह बड़ी बात

वहीं मीरा चोपड़ा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ये बहुत ही दुख की बात है। बीते साल जब मैं कांस गई थी तब मैंने भी लोगों से यही बात कही थी। ये फेस्टिवल अभी सिर्फ फैशन परेड बनकर रह गया है। बॉलीवुड में सिर्फ ये बातें की जाती हैं कि आपने क्या पहना है और सिर्फ आपके कपड़ों के बेसिस पर मीडिया आपको कवर करती है। इस सबसे किसी के मन में भी तनाव पैदा हो सकता है। बाकी देशों में तो ऐसा नहीं होता, वो हमारी तरह सिर्फ फैशन और पीआर के लिए नहीं पगलाए जा रहे हैं।