कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने एक कथित धमकी भरा पत्र शेयर करते हुए पूछा है कि अब बताइये कि कश्मीरी पंडितों को कौन धमका रहा है और कौन उकसा रहा है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर इस पत्र को शेयर किया तो बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने इसे झूठा बता दिया है।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पत्र को शेयर करते हुए लिखा है कि “सभी गैर-मुसलमानों या अल्लाह को नहीं मानने वालों को नई मौत की धमकी वाला पत्र। ये सच है या प्रोपेगैंडा? कौमी नफरत का सच या झूठी कहानी? साथियों, अब उन्हें कौन भड़का रहा है? क्या हमें यह सच बताना चाहिए या इसे भी कश्मीर हिंदुओं के नरसंहार की तरह छिपाना चाहिए?” कथित धमकी भरे पत्र में लिखा है कि ‘अगर कश्मीर में रहना है तो अल्लाह को मानना पड़ेगा वरना ना मोदी और ना शाह, कोई नहीं बचा पाएगा।’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने लिखा कि “अरे भाई जान विवेक अग्निहोत्री, आप लेटर पर साइन करना भूल गए। साइन और स्टाम्प करके दोबारा पोस्ट करो। सच लगेगा।” इस पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बामन नाम के यूजर ने लिखा कि “ये पत्र उसी तरह से फर्जी है, जैसे कश्मीरी हिंदू नरसंहार जैसे 9/11, जैसे 26/11, जैसे संसद पर हमला, जैसे कंधार विमान अपहरण आदि।” राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि “इस डायरेक्टर को सिर्फ प्रोपगेंडा का ही सहारा है, वरना इस मूवी को कोई नहीं देखता।”

राघव नायक ना के यूजर ने लिखा कि “अगर सरकार फिर से आंखें बंद रखेगी तो कश्मीर की फाइलें देखने वाला कोई नहीं बचेगा।” रणजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा “कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार इस्लामी कट्टरपंथ और इस्लामिक आतंकवाद जिम्मेदार है, हमें इस बात को स्वीकार करना ही पड़ेगा।”

आयुष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “जो भी हो, इस पत्र को लिखने वाले को अंग्रेजी व्याकरण की समझ नहीं है।” शंकर वाजपेयी नाम के यूजर ने लिखा कि “लश्कर-ए-इस्लाम का इतना खतरनाक और जानलेवा भयावह संदेश, परमात्मा ही जाने आगे क्या होगा?” सूरज नाम के यूजर ने लिखा कि इ”स पत्र को लेकर जहां भी शिकायत हो सके , दर्ज करवाइए।”