जाने-माने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों और टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लगभग हर मुद्दे पर अपने विचार खुलकर रहने वाले विवेक आए दिन बॉलीवुड और इसके कलाकारों पर भी निशाना साधते नजर आते हैं। अब हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें तरह-तरह के जवाब मिल रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ईमानदारी से एक राय देना चाहता हूं। अगर बॉलीवुड एक्टर्स वापसी चाहते हैं,तो उन्हें 3 चीजों को तुरंत रोक देना चाहिए। नंबर एक- पेड ट्रेंडिंग, दूसरा एयरपोर्ट, जिम, कुत्ता टहलाने वाला लुक, और तीसरा कॉफी पीना।

यूजर्स के रिएक्शन

विवेक अग्ननिहोत्री के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्षमा करना सर, लेकिन अब बदलाव की जरूरत नहीं है। बायकॉट में हम बहुत आगे निकल चुके है। वापिस आना अब मुश्किल है।

अनुराधा लाकडा नाम की यूजर ने लिखा कि एक सिनेमा दर्शक के रूप में, मैं कहूंगी कि अब कुछ को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए या उम्र के हिसाब से किरदान निभाने चाहिए। अगर वे आसानी से 30+ अभिनेत्रियों को रिटायर कर सकते हैं तो एक अभिनेता को रिटायर क्यों नहीं करना चाहिए। राज नाम के यूजर ने लिखा कि किसी भी धर्म का मज़ाक उड़ाना बंद कर दो, और भी कई विषय हैं। नए लोगों को इकट्ठा करने और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश न करें। एक यूजर ने लिखा कि अब आप भी सुनिश्चित करें कि आप अपने बच्चों को बॉलीवुड में नहीं आने देंगे।

बॉलीवुड पर पहले कही थी यह बात

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब फिल्ममेकर ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है। इससे पहले उन्होंने एक्टर आमिर खान और उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया था।

उन्होंने लिखा था कि फिल्म की गुणवत्ता के बारे में भूल ही जाइए। जब 60 साल के हीरो 20-30 साल की लड़कियों के साथ रोमांस करने के लिए बेताब है, युवा दिखने के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बॉलीवुड में मौलिक रूप से कुछ गड़बड़ है। ‘जवान और कूल दिखने’ के चक्कर में बॉलीवुड को तबाह कर दिया है और इसके लिए केवल एक ही व्यक्ति जिम्मेदार है।