फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने एसएस राजमौली की फिल्म की तारीफ की है। अनुराग का मानना है कि ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट की जा सकती है। वहीं उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि ऑस्कर के लिए ‘कश्मीर फाइल्स’ को शायद ही चुना जाएगा।
इसपर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की खबर को शेयर करते हुए अनुराग कश्यप के बयान को हाईलाइट करते हुए लिखा,”जरूरी: बॉलीवुड की शातिर, नरसंहार-डेनियर लॉबी ने #Dobaaraa के निर्माता के नेतृत्व में #TheKashmirFiles for #Oscars के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया है।”इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा कि आरआरआर को ऑस्कर के लिए 99 फीसदी नॉमिनेट किया जाएगा। उनका कहना है कि फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में ऐसा असर पैदा किया है कि इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए। अगर इल फिल्म फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाता है तो ये फाइनल फाइव में जरूर पहुंचेगी।
हॉलीवुड की मारवल्स फिल्मों से बेहतर RRR
अनुराग कश्यप ने कहा कि वेस्ट में इस फिल्म को मारवल की फिल्मों से अधिक पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में लोगों को एक्शन के साथ-साथ डांस भी देखने को मिला, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में डांस कोरियोग्राफी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा डांस कई सालों से नहीं देखने को मिला।
कश्मीर फाइल्स नहीं ऑस्कर के लायक
आरआरआर की तारीफ के साथ ही अनुराग ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कि ‘RRR’ की बजाय ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर नामांकन के लिए नहीं भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज से पहले से ही काफी विवादों में घिरी रही। इस फिल्म में दिखाई गई कहानी को लोगों ने प्रोपेगेंडा बताया था। बावजूद इसके फिल्म को तमाम लोगों का समर्थन मिला, इतना ही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से फिल्म देखने की अपील की थी।
बायकॉट कल्चर पर विवेक का रिएक्शन
इस वक्त बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर चल रहे बायकॉट कल्चर पर भी विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए लिखा,”जब अच्छे कंटेंट वाली छोटी फिल्मों के साथ गलत होता है, बॉलीवुड के डॉन द्वारा उनका बहिष्कार किया जाता है, जब उनके शो मल्टीप्लेक्स द्वारा छीन लिए जाते हैं, जब आलोचक छोटी फिल्मों के खिलाफ गिरोह बनाते हैं। तब कोई उन 250 गरीब लोगों के बारे में नहीं सोचता, जिन्होंने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।#बॉलीवुड
शर्लिन चोपड़ा भी भड़कीं
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने लिखा,”सर इन्हें सिर्फ अपने सर्कल और सर्कस से मतलब है।”