किरण राव के डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब भी इसकी खूब तारीफ हुई थी। कॉमेडी ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म को सभी से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।

और अब जब ये फिल्म ओटीटी पर आई तो अब भी इसकी चर्चा हो रही है। इसी बीच फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी फिल्म पर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विवेक अग्निहोत्री ने देखी किरण राव की ‘लापता लेडीज’

फिल्म की रिलीज को लगभग 2 महीने पूर हो चुके हैं। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में किरण की फिल्म देखी है। उन्होंने अपने विचार और राय शेयर करते हुए पोस्ट किया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने एक्स पर लिखा कि “लापता लेडीज एक बहुत ही सुंदर और साधारण फिल्म है। मूवी देसी लोकाचार में निहित है। फिल्म निदेशक किरण राव सूक्ष्म कहानी कहने, कास्टिंग, स्थानों और लगभग हर एक विवरण को स्क्रीन पर बड़ी ही खूबसूरती से उतारने में सफल हुई हैं। प्रतिभा रांटा,नितांशी गोयल और उत्कृष्ट स्पर्श श्रीवास्तव और अन्य सभी ने शानदार एक्टिंग की है। वहीं रवि किशन ने हमेशा की तरह अपनी दमदार एक्टिंग से आश्चर्यचकित कर दिया है।” इसी के साथ फिल्ममेकर ने मूवी के कुछ डायलॉग भी शेयर किए हैं।

“थाना में समस्या बताओ, हैसियत नहीं।”
“बुड़बक होना शर्म का बात नहीं है, बुडबर्क होने पे गर्व करना शर्म का बात है।”
“गुमनामी से ज़्यादा बदनामी का डर?”
“क्या कला फ़िज़ूल है?”

विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा कि उन लोगों को जरूर देखना चाहिए जिन्हें बिना तमाशे वाला सिनेमा पसंद है।

हंसल मेहता ने भी की तारीफ

हंसल मेहता ने लिखा कि “मैंने फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखी। कभी-कभी फिल्म में सिर्फ सादगी और स्पष्टता की जरूरत होती है। ये फिल्म कुछ ऐसी ही है। मैंने इससे उम्मीदें लगायी थी, और जितना इस फिल्म में देखा, वह फिल्म उम्मीद से बढ़कर निकली। यह एक पुराने जमाने की फिल्म है लेकिन एक अच्छे मायने में। इसके बहुत सारे सीन्स आज के जमाने के हैं। इसमें पुराने जमाने के तौर-तरीके को दिखाया गया है। यह हास्य से भरपूर है।”