‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। फिल्ममेकर कभी राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी करते हैं तो कभी वह बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते नजर आते हैं।

हाल ही में निर्देशक ने कांस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने गए कलाकारों के फैशन पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि यह जगह फिल्म दिखाने के लिए है ना कि फैशन शो करने के लिए है।

अब इस पर उन्होंने अपना मत रखा है। अपनी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के लिए कांस में गए विवेक ने कांस फिल्म फेस्टिवल में फैशन को लेकर फिल्मों पर बात नहीं करने के लिए बॉलीवुड अभिनेताओं को लताड़ा और कहा कि वे ब्रांड प्रचार करने में व्यस्त हैं और इसलिए उन्हें चुप रहना पड़ता है।

विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘कांस फिल्म फेस्टिवल में मैंने देखा कि फैशन मॉडल और इनफ्लुएंसर विचित्र कॉस्टयूम पहनते हैं। उनका मुख्य काम लोगों का ध्यान आकर्षित करना होता है। कई महान कलाकार और निर्देशक वहां से गुजर जाते हैं और उनके बारे में कोई चर्चा नहीं होती। कई बार तो उन्हें हटा दिया जाता है।’

फिल्ममेकर ने बताया कांस पर बॉलीवुड कलाकार चुप क्यों

जब विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि ‘कांस फिल्म फेस्टिवल के फैशन फेस्टिवल बनने पर बॉलीवुड के कलाकार चुप क्यों है। इस पर फिल्ममेकर ने कहा कि वे ब्रांड प्रचार करने में व्यस्त हैं और इसलिए उन्हें चुप रहना पड़ता है। यह ऐसा ही है कि अगर आप किसी की शादी में डांस करते हैं और उसके लिए पैसे लेते हैं तो आप शादी में खाने की आलोचना नहीं कर सकते।’

निर्देषक ने आगे कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स की कोई रीढ़ नहीं बची है। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गए हैं, इसलिए वे अब अभिनय नहीं कर रहे हैं। उनके लिए जीवन मस्त है। इसी के साथ विवेक ने कांस फिल्म फेस्टिवल में इन्फ्लुएंसर्स की उपस्थिति पर भी तंज कसा और कहा कि उन्हें बहुत लाइमलाइट भी मिली। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन इन्फ्लुएंसर्स को फीचर फिल्मों से क्या लेना-देना है? आम तौर पर दर्शकों के लिए यह बहुत अनुचित था, क्योंकि यह एक बेवकूफी भरी प्रक्रिया है।’ विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल का माहौल खराब हो रहा है।