‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन विवेक की किसी न किसी से जुबानी लड़ाई देखने को मिलती है। कई बार को वह खुद ट्रोल होते हैं, तो कई बार कोई फिल्मी सितारा या राजनेता उनपर तंज कसता है।
इसके अलवा वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। इसी क्रम में उनका एक ट्वीट एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार फिल्ममेकर का गुस्सा दिल्ली मेट्रो पर फूटा है।
दरअसल हाल ही में, यह बताया गया था कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के ‘आपत्तिजनक’ व्यवहार को रोकने के लिए हर डिब्बे के अंदर पुलिस लगातार गश्त करेगी। उन्होंने दिल्ली मेट्रो में पेट्रोलिंग के लागू हुए नियम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा और कहा, “यह बहुत बेवकूफी भरा है।” इसी के साथ उन्होंने दिल्ली मेट्रो में पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षाबलों की एक तस्वीर भी साझा की है। बता दें कि यह फैसला लगभग एक सप्ताह पहले दिल्ली मेट्रो के वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के बाद लिया गया था।
गौरतलब है कि हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक आदमी को मेट्रो के अंदर अश्लील हरकत करते देखा गया। वहीं इसके अलावा कई केस सामने आए जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने यह कदम उठाया है। हाल की इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही मेट्रो के डिब्बों में वर्दी और सादे दोनों तरह के कपड़ों में पुलिस तैनात की जाएगी।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह एक स्वागत करने वाला फैसला है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।’ सिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘दिल्ली मेट्रो का बहुत सही निर्णय है। आपको वायरल वीडियो देखना चाहिए पहले। सार्वजनिक स्थानों पर छिछोरापन देश की संस्कृति के खिलाफ है।’