फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते हैं जिसकी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है कि चर्चा में आ गए है। हाल ही में वह एक बार फिर आमिर खान पर भड़क गए है।

आमिर खान पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि लोग फिल्म की असफलता के लिए ‘भक्तों’ को दोष दे रहे हैं लेकिन बाकी लोग फिल्म देखने नहीं गए क्योंकि वे वास्तव में नहीं जानते कि यह किस बारे में है। आइए एक उदाहरण के रूप में लाल सिंह चड्ढा को लेते हैं और मुझे उम्मीद है कि आमिर खान इसे सुनेंगे और समझेंगे क्योंकि मैं कोई नहीं हूं, मैं सही बात कह रहा हूं। इंडस्ट्री में हर कोई कह रहा है कि भक्तों ने फिल्म को बर्बाद कर दी लेकिन क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी को भारत में कितने वोट मिलते हैं? 40 प्रतिशत ठीक है? तो चलिए इस 40-50% को उनके दर्शकों से दूर करते हैं। फिर भी, बाकी के 50% लोग कहां हैं?

दंगल से की फिल्म की तुलना

फिल्ममेकर ने आगे कहा कि अगर बहिष्कार वास्तविक था तो इस बार यह हिंसक नहीं था। दंगल के दौरान बहिष्कार हिंसक था। लोग थिएटर बंद कर रहे थे। फिल्म पद्मावत के दौरान कुछ सिनेमाघरों में विरोध प्रदर्शन के दौरान आग लगा दी गई थी लेकिन वे सुपर डुपर हिट साबित हुई। दंगल एक ब्लॉकबस्टर थी क्योंकि लोगों ने आपकी ईमानदारी को देखा था।

करण जौहर पर साधा निशाना

इसी के साथ एक अन्य इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह LGBTQ कम्युनिटी के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह खुद इसका मजाक उड़ाते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि करण की फिल्में अक्सर LGBTQ कम्युनिटी का मजाक क्यों उड़ाती हैं? क्यों? और फिर वह सक्रियता के बारे में बात करते हैं।

अयान मुखर्जी पर कसा तंज

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि ब्रह्मास्त्र, क्या वह इस शब्द का अर्थ भी जानते हैं? और फिर वह अस्त्र वर्स की बात करते हैं, वह भी क्या है? इसके बाद आप ऐसे डायरेक्टर को फिल्म दे देते हैं, जिसे ब्रह्मास्त्र ठीक से बोलना भी नहीं आता। वो एक बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं। मुझे उनकी वेक अप सिड और दूसरी कई फिल्में काफी पसंद हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने इस बार भी एक अच्छी फिल्म बनाई होगी। मैं अयान के लिए एक मां की तरह चिंतित हूं। मैं बेहद निराश हूं।