विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने विरोध के बाद भी भारत में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन फिल्म को लेकर सिंगापोर से कुछ और ही खबर सामने आई है। फिल्म को सिंगापुर में बैन कर दिया गया है। इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईएमडीए) ने संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय (एमसीसीवाई) और गृह मंत्रालय के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि अथॉरिटी ने इस फिल्म को सिंगापुर के फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों से परे बताया है।

फिल्म को एकतरफा और भड़काऊ बताया गया है। अथॉरिटी का कहना है कि ये फिल्म अलग-अलग समुदायों के बीच मतभेद पैदा कर सकती है। उनका कहना है कि फिल्म में कश्मीर विवाद में हिंदुओं पर हुई प्रताड़ना को ही दर्शाया गया है और मुसलमानों के पक्ष को गलत बताया गया है। ताकी दोनों समुदायों के बीच विवाद की स्थिति पैदा ना हो, इसलिए फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके अलावा ये भी कहा गया कि फिल्म क्लासिफिकेशन गाइडलाइंस के अनुसार सिंगापुर में नस्लीय या धार्मिक समुदायों को बदनाम करने जैसे कंटेंट को दर्शकों तक नहीं पहुंचाया जाएगा।

आपको बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स साल 1990 में कश्मीर घाटी में हुए हिंदओं के पलायन और नरसंहार को दर्शाती है। फिल्म 11 मार्च को भारत में रिलीज हुई थी और फिल्म ने अच्छा बिजनेस कर लिया है। फिल्म के टॉपिक को लेकर फिल्म काफी विवादों में घिरी रही। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर लंबी चौड़ी बहस छिड़ी रही। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की थी और सभी राज्यों से इसे टैक्स फ्री करने का आग्रह किया था।

कुछ लोगों ने फिल्म को 1990 में कश्मीर घाटी की सच्ची घटना पर आधारित बताया, तो वहीं कुछ ने कहा कि मुसलमानों की छवि खराब करने के लिए ये फिल्म प्रोपेगेंडा है। ट्विटर पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है।

फिल्म की सफलता को देखते हुए विवेक ने दो और फिल्में बनाने का ऐलान किया है। वो पहले दिल्ली फाइल्स पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में दिल्ली में हुए दंगे और हिंसा के बारे में दिखाया जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि फिलहाल वो इसपर रिसर्च कर रहे हैं। जब वो पूरी होगी तो फिल्म पर काम किया जाएगा।