बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बेंगाल फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो अगले महीने सितंबर में रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, सिनेमाघरों में आने से पहले ही हर जगह इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। वहीं, डायरेक्टर और फिल्म की पूरी टीम मूवी को जमकर प्रमोट करते हुए नजर आ रही हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में विवेक ने मराठी खाने को लेकर बात की थी और उन्होंने उसे ‘गरीबों का खाना’ बताया था।
जिसके बाद काफी बवाल हुआ। अब उनकी वाइफ और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने उनके इस बयान पर रिएक्ट किया है। सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि यह दोनों के बीच बस एक मजाक था। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वो टिप्पणियां मैंने की थीं, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: कौन बनेगा बिग बॉस का पहला कैप्टन? गौरव खन्ना रेस से हुए बाहर
अभिनेत्री पल्लवी ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने कहा, “देखिए, मैं आपको बताती हूं कि कुछ लोगों के पास बहुत ज्यादा समय होता है और उन्हें हर बात पर नुक्स निकालना अच्छा लगता है। यह एक छोटी सी और मामूली बात थी, जो एक पति-पत्नी के बीच बस एक मजाक था। मैं कभी भी खाने की शौकीन नहीं रही और मैंने हमेशा स्वस्थ खाना खाने में विश्वास रखा है। मैं खाने का समय होने पर खाती हूं और साधारण दाल और रोटी खाती हूं। मैं खाने के साथ अचार या चटनी नहीं खाती, क्योंकि सबसे पहले तो ये हेल्दी नहीं होते और मेरे पास खाने के लिए ज्यादा समय भी नहीं होता।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी खाने की आदतें उनके पति से बहुत अलग हैं और इसलिए उन्होंने मराठी खाने को ‘गरीबों का खाना’ कहकर मजाक किया। एक्ट्रेस ने कहा, “अब मैं वही बनाऊंगी जो मैं खाऊंगी, इसलिए जब भी मैं विवेक के लिए खाना बनाती थी, तो वह कहते थे कि यह तुम्हारा गरीबों वाला खाना मुझे नहीं खाना है। वह चटनी, अचार और पापड़ के साथ पूरी प्लेट चाहते थे। तो यह एक कपल के बीच का मजाक था।
मुझे समझ नहीं आता कि लोगों ने यह सुनकर क्या सोचा होगा और उन्होंने उन्हें एक नोटिस भी भेजा था, जिसमें लिखा था कि तुमने मराठी संस्कृति का अपमान किया है। अरे, उसकी बीवी जो खुद मराठी है। अगर कुछ भी अपमानजनक होता, तो क्या मैं सबसे पहले नाराज होकर उन्हें चुप रहने के लिए नहीं कहती?”
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह घटना कर्ली टेल्स के साथ दिए एक साक्षात्कार के दौरान हुई थी। पल्लवी बता रही थीं कि कैसे विवेक अपनी शादी के शुरुआती दिनों में उनके खाने के तरीके से हैरान रह गए थे और कैसे वे उसे ‘गरीबों का खाना’ कहते थे। इसके बाद हर जगह हंगामा मच गया। वहीं, निर्देशक ने भी इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने रौनक के पॉडकास्ट में कहा, “मैंने मजाक में कहा था। लोगों ने मेरे बयान का पहला हिस्सा ही उठाया और कहना शुरू कर दिया कि हिम्मत कैसे हुई मराठी खाने के बारे में ऐसा कुछ कहने की? उसकी पिटाई होनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें: ‘परी हमेशा चाहती थी कि बप्पा…’, शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी ने घर पर किया गणपति का स्वागत