Vivah Movie Actress Choti: साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘विवाह’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया, जिसमें शाहिद कपूर, अमृता राव, आलोक नाथ और अनुपम खेर समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदारों तक ने लोगों का दिल जीता था। यहां तक कि इसके गाने तो आज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं।

मूवी में पूनम (अमृता राव) और प्रेम (शाहिद कपूर) के साथ-साथ प्रेम की साली बन ‘छोटी’ ने भी खूब लाइमलाइट लूटी थी। फिल्म में छोटी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था। फिल्म में सांवले रंग और सिंपल लुक में नजर आने वाली एक्ट्रेस का अंदाज 19 सालों बाद अब काफी बदल गया है। यहां तक कि उन्हें देखकर पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा।

प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित गुप्ता ने खरीदी लग्जरी कार, करोड़ों में है गाड़ी की कीमत

बेहद बदल गई है ‘छोटी’

अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 93.1K फॉलोवर्स हैं। अमृता अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस लुक की फोटोज शेयर करती रहती हैं।

बचपन में की करियर की शुरुआत

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी। ‘छोटी’ ने बाल कलाकार के तौर पर ‘तुम बिन’ फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी काम किया था। फिल्म ही नहीं, एक्ट्रेस ‘डाबर’ और ‘ग्लूकोन डी’ जैसे कई बड़े ब्रांड्स के ऐड में भी दिखाई दे चुकी हैं। अमृता को आखिरी बार सोनी टीवी के शो ‘पटियाला बेब्स’ में देखा गया था। इसके बाद वह रुबीना दिलैक के साथ टीवी शो ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में दिखाई दीं, जहां उन्हें जसलीन के रोल में उन्हें खूब नोटिस किया गया।

प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं अमृता

बता दें कि अमृता कई टीवी शो और एड में काम कर चुकी हैं। वो एक्ट्रेस होने के साथ एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जिसमें ज्यादातर टीवी ऐड बनते हैं। इसके अलावा वह अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी फैंस को देती रहती हैं।

‘डर लगे तो बोल या अली मदद…’, जब महेश भट्ट की मां ने उनसे कही थी ये बात, बोले- हम सच को छिपाते थे…