बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। विशाल ने कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए ट्वीट करते हुए अपनी राय दी, उन्होंने लिखा ‘हमारी तैयारी पूरी है गोबर का लेप’ विशाल के इस ट्वीट के बाद लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कई लोग इसे विशाल की इस बात को सही समझ रहे हैं तो कई लोग उनकी इस बात से मजे ले रहे हैं। चाइना से फैले कोरोना वायरस का खतरा अब भारत में भी मंडरा रहा है देश के कई इलाकों में लोगों के इस से प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही हैं।

बता दें ये पहला मौका नहीं है जब विशाल ने किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हाल ही में विशाल ददलानी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा था। दरअसल, बीजेपी ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार से औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग की थी। बीजेपी ने कहा था कि औरंगाबाद का नाम बदलकर ‘संभाजी नगर’ करना चाहिए। विशाल ददलानी ने इसी मांग पर बीजेपी को घेर लिया और निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता छिनते ही इनका सर्कस शुरू हो गया।

वहीं नई दिल्ली से सटे नोएडा में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को ऐहतियातन दो शीर्ष स्कूल बंद रहे, जबकि एक में परीक्षा टाल दी गई। इसी बीच, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एक हजार कंपनियों को कोरोना वायरस से जुड़ा अलर्ट जारी किया। वहीं आगरा में तेज बुखार के छह मामलों के बारे में पता चला। कोरोना वायरस के खतरे के बीच मंगलवार को नोएडा के दो निजी स्कूल बंद किए गए। एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया। दोनों स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज भेज कक्षाएं न होने की जानकारी दी।

इसी बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उसके परिवार के कुछ सदस्यों के नमूनों की जांच में वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य रिश्तेदारों को अपने ही घरों में सभी से अलग रहने को कहा गया है।