Vishal Dadlani: म्यूजिक कंपोजर औऱ सिंगर विशाल ददलानी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर चुटकी ली है। विशाल ददलानी ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कौन कहता आस्मां मे सुरंग नहीं हो सकता? रोज़ दो-चार झूठ तबियत से फेंको तो, मित्रों!’

विशाल द्वारा शेयर की गई वीडियो में पीएम मोदी जनता को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी वीडियो में कहते दिखते हैं- ‘धोलेरा’ गुजरात में हम नया शहर बना रहे हैं। अगर वेबसाइट में आप जाएंगे तो आप देखेंगे हम अहमदाबाद से 80 किलोमीटर दूर समुद्रतट की तरफ एक नया शहर बना रहे हैं। जिसमें हर तरह की व्यवस्थाएं होंगी। हजारों सालों के बाद जो आज दिल्ली बना है..हमारा जो धोलेरा बनेगा उसका साइज दिल्ली से डबल है। शंघाई से 6 गुना ज्यादा बड़ा धौलेरा बनेगा।’

विशाल ने एक यूजर का ट्वीट रीट्वीट कर लिखा-‘रोज दो चार झूठ तबीयत से फेंको।’ तो वहीं उस यूजर ने भी लिखा-13 साल बाद भी धौलेरा ढूंढते रह जाओगे। इस वीडियो को देख कर कई लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- ‘पुरानी बात याद आ गई के लाखों का चश्मा करोड़ों का सूट सुबह से शाम तक झूठ ही झूठ।’ एक ने कहा- ‘ इतना झूठ लाते कहा से हैं ये या फिर घर कि ही खेती है ये (आत्मनिर्भरता और आत्मबल)।’

तो वहीं किसी ने विशाल के लिए कहा- ‘सारा दिन ऐसे ही गुजारते है आप कि कभी गफलत नहीं होती कि खुद में कोई बुराई निकाल के ठीक करी जाए फिर क्रांति का झंडा बुलंद किया जाए’। एक अन्य यूजर ने विशाल के लिए लिखा- ‘टकले अंकल लगता है मुनि की बातें आपके दिमाग से निकल गईं। इसलिए ऐसी बातें कर रहे हो। कितनी बार माफी मांग चुके फिर भी अक्ल ठिकाने नहीं आती।’ एक यूजर ने लिखा- बड़े स्कैम करने से तो बढ़िया ही है। बड़ी बड़ी बातें करना। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘पत्थर तो इसके ऊपर फेंकना चाहिए। ये लोग इंडिया के न कभी हुए न कभी होंगे। देश के असली ग़द्दार तो ये टक़ले है।’