बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और (Indian Idol) के जज विशाल ददलानी(Vishal dadlani) का नाम कुछ उन बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज में आता है जो अक्सर ही सरकार पर अपना रोष व्यक्त करते रहते हैं। हाल ही में विशाल ने एक बार फिर एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार और देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।

विशाल ने पहले ट्वीट में दिल्ली के लोगों किसको वोट दें इस बारे में लिखते हुए कहा कि, “उसको वोट दीजिये जो आपके बच्चों के लिये स्कूल बनाए, ना कि उसको जो आपके बच्चों को बंदूक थमा के उन्हें आतंकवादी बना दे। जो नौजवान नफ़रत के झांसे में आकर गोली चला रहे हैं, उनको सजा नहीं भी हुई, तो भी क्या उनको कभी jobs मिलेंगी? उनका इस्तेमाल करके उन्हे कूड़ादान मे फैंक दिया जाएगा”

विशाल यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट कर सारी हदें पार करते हुए सीधे देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर लिखा कि ”और हाँ, ऐसा नाकाम, कमजोर, बेशर्म और नीच-षडयंत्रकारी गृह मंत्री कभी हुआ ही नहीं आज तक” दिल्ली में इस वक्त चुनाव का माहौल बना हुआ हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां राजधानी पर अपनी नजरें गढ़ाई हुई हैं, लेकिन इसके अलावा बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटीज भी चुनाव को देखते हुए खुलकर सरकार का विरोध करते नजर आ रहे हैं। लेकिन देश के गृहमंत्री के खिलाफ इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करता देख, लोग विशाल ददलानी पर भड़क गए और उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, देश के गृहमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना बदत्तमीजी की पराकाष्ठा है, वहीं एक अन्य यूजर ने विशाल के सॉन्ग्स को नहीं सुनने की बात कही।

इससे पहले गुरुवार को देश की राजधानी में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर गोली चलाने के बाद 17 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया गया था। गोली लगने वाले युवक की पहचान शादाब से की गई है और वो पत्रकारिता छात्र है। वहीं गोली चलाने वाले छात्र को शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें ये पहला मौका नहीं है, जब विशाल ददलानी ने सरकार के खिलाफ आग उगली है, इससे पहले भी वो मोदी सरकार पर CAA-NRC के मुद्दा हो या देश में अन्य कोई कानून लागू करने की प्रस्ताव हो अक्सर ही सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं।