Vishal Dadlani : बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल, बीजेपी ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार से औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग की थी। बीजेपी ने कहा था कि औरंगाबाद का नाम बदलकर ‘संभाजी नगर’ करना चाहिए। विशाल ददलानी ने इसी मांग पर बीजेपी को घेर लिया और निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता छिनते ही इनका सर्कस शुरू हो गया।

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने ट्वीट कर कहा- ‘ 5 साल तक सरकार में रहने के बाद तो नाम नहीं बदला था? पावर से आउट होने के बाद सर्कस शुरू हो गया है। काय साहेब… लोक मूर्ख वाटते का? (क्या सर लोगों को बेवकूफ समझते हैं क्या)?’

विशाल के इस ट्वीट पर पब्लिक के भी रिएक्शन आने लगे। तमाम लोगों ने विशाल के साथ बीजेपी से सवाल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने पूछा कि, ‘जब सत्ता में थे तब क्यों नहीं किया ये काम?’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘अरे आप समझे नहीं, करना कुछ ऐसे है कि बात अपने पे न आए।’ तो किसी ने कहा- ‘अपने कार्यालय में सो रहे थे भाई?’

बता दें कि महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर संभाजी नगर करने की मांग की है। औरंगाबाद नगर पालिका में भाजपा पदाधिकारियों की इस मुद्दे को लेकर मीटिंग भी हुई थी। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के वंशज हैं, न कि औरंगजेब के। इसलिए सारी अड़चनों को दूर कर औरंगाबाद का नाम जल्द से जल्द बदल कर संभाजी नगर करना चाहिए।”

बता दें कि पहले भी औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग उठ चुकी है। इस वक्त राज्य में सत्तासीन शिवसेना खुद पहले औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग कर चुकी है। जून 1995 में औरंगाबाद नगर पालिका की जनरल बॉडी मीटिंग में इस बाबत एक प्रस्ताव भी पास हुआ था। हालांकि, कांग्रेस के एक कॉरपोरेटर ने इसे पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।