निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ देश भर में चार नवंबर को प्रदर्शित होगी। ‘कुत्ते’ के साथ ही भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म की कहानी पिता-पुत्र ने लिखी है। ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरूद्दीन शाह, तब्बू और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। विशाल भारद्वाज ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘कुत्ते’ की रिलीज की तारीख की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा है, ‘कुत्ते चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, नसीरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशन आसमान भारद्वाज ने किया है।’ गौरतलब है कि चार नवंबर को ही सुपरनेचुरल कामेडी ‘फोन भूत’ रिलीज हो रही है जिसमें कटरीना कैफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं।

एक्शन फिल्म ‘तेहरान’ में जान अब्राहम के साथ नजर आएंगी मानुषी छिल्लर

माडल-अभिनेत्री मानुषी छिल्लर एक्शन फिल्म ’तेहरान’ में अभिनेता जान अब्राहम के साथ नजर आएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे। ’तेहरान’ का निर्माण दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडडाक फिल्म्स करेगी।

मैडडाक फिल्म्स ने इसकी जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की तस्वीरें भी साझा कीं। एक तस्वीर में मानुषी छिल्लर को बंदूक उठाए हुए जान अब्राहम के साथ देखा जा सकता है। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर (25) ने कहा कि वे ’तेहरान’ में जान अब्राहम के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। तेहरान की पटकथा रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने मिलकर लिखी है।