बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ जब रिलीज हुई थी तो एक तरफ जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी तो वहीं फिल्म को लेकर खूब हंगामा भी हुआ था। फिल्म को महिला विरोधी बताया गया था और फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की आलोचना की। अब फिल्म की रिलीज के महीनों बाद भी इसके कंटेंट को लेकर बहस चल रही है।

900 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने डायरेक्टर्स तक को कंफ्यूज कर दिया है।अब हाल ही में मशहूर फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने एनिमल का रिव्यू किया है। डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें फिल्म खराब भी लगी और कुछ मौकों पर उन्होंने फिल्म को एंजॉय भी किया। फिल्म मेकर ने ‘एनिमल’ के लिए और क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

विशाल भारद्वाज ने क्या कहा

फर्स्ट पोस्ट को दिए इंटरव्यू में विशाल भारद्वाज ने कहा कि मैं अभी तक ये तय नहीं कर पाया हूं कि मैं इस फिल्म के बारे में क्या सोच रहा हूं। क्योंकि मैंने इस फिल्म को एंजॉय किया और उसी वक्त मुझे इस फिल्म से नफरत भी हुई। आज जो कह रहे हैं, मुझे लगता है हालिया फिल्म ‘एनिमल’ में वो सब था। और हमारे पास टिपिकल हीरो भी है। ये सबसे बड़ी हिट्स में से एक है, ऑल टाइम हिट्स में से एक। लोग अभी भी इस तरह की फिल्में चाहते हैं और देख रहे हैं। ये एक बहुत बड़ा सरप्राइज है कि इस तरह की फिल्मों की भी इतनी बड़ी ऑडियंस है।

वहीं कुछ समय पहले फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि ‘मैंने दूसरी बार ‘एनिमल’ देखी, मुझे पहली बार से ज्यादा पसंद आई।’

‘एनिमल’ में थे ये कलाकार

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर अमह भूमिका में थे। फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ‘अल्फा मेल’ को लेकर एक लंबी बहस भी छिड़ गई थी।