वीरेंद्र सहवाग ओपनर बल्लेबाज थे और जब मैदान पर उतरते थे तब चौके छक्के लगने शुरू हो जाते थे। वीरेंद्र आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और अपने करियर में उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली हैं। साल 2008 में चेन्नई में टेस्ट मैच खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 319 रनों की पैरी खेली थी जो उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है। सहवाग का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सोनू निगम से बता रहे हैं कि कैसे वो उस पारी को खेलते हुए एक गाना गुनगुना रहे थे जिसे वो बीच में भूल गए तो मैच रुकवा दिया था।

एक अवॉर्ड शो में जब सोनू निगम ने स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग से इस इंसीडेंट का जिक्र करते हुए सवाल पूछा तो सहवाग ने कहा, “मैं चेन्नई में राहुल द्रविड़ के साथ बैटिंग कर रहा था, लगभग 200 रनों के करीब। मैं बड़े टाइम से एक गाना गुनगुना रहा था और चौके छक्के लग रहे थे। ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो हम बातें करने लगे और पानी पिया। ड्रिंक्स ब्रेक बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ, मैं गाने के लिरिक्स भूल गया और 2-3 ओवर ऐसे खेलता रहा, बिना चौका-छक्का लगाए। राहुल द्रविड़ ने पूछा कि सब ठीक है? मैंने कहा क्यों? तो वो कहने लगे अभी तक कोई चौका छक्का नहीं लगा। अब उन्हें को कौन बताता कि मैं गाने के बोल भूल गया हूं, इसलिए बैटिंग में मज़ा नहीं आ रहा है। मैंने 12वें खिलाड़ी को बुलाया उसे बोला मेरा आईपॉड निकालना और प्लेलिस्ट खोलना वीरू 2। उसके अंदर छठा गाना है, उसके बोल मुझे बता दो।”

सोनू निगम ने जब सहवाग से पूछा कि वो कौन सा गाना था तो सहवाग ने कहा ‘चला जाता हूं किसी की धुन में’।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सहवाग ने उस मैच में 5 छक्के और 42 चौके लगाए थे और टोटल 319 रन बनाए थे। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, और साल 2008 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था।