Virat Kohli Unblock Rahul Vaidya: सिंगर राहुल वैद्य पिछले काफी समय से इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बात कर रहे थे, उन्होंने विराट के खिलाफ कई वीडियो और पोस्ट भी किए और उन्हें जोकर तक कहा। साथ ही यह भी बताया था कि क्रिकेटर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। हालांकि, उन्हें इसकी वजह नहीं पता थी। अब राहुल ने शनिवार को फिर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और बताया कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद उनके सुर ही बदल गए हैं।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, राहुल वैद्य पैप्स के सामने कई बार बता चुके हैं कि विराट ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ था। अब यह मामला तब फिर से उछला, जब क्रिकेटर के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटो लाइक हो गई। इसके बाद विराट ने एक पोस्ट शेयर करके सफाई दी और इसे एल्गोरिदम की गलती बताया। इस पर राहुल ने भी रिएक्ट किया और विराट पर तंज कसा।

‘वो बचकानी बातें…’, राजन शाही ने अलीशा परवीन के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- उनमें उस लेवल…

राहुल ने वीडियो बनाते हुए कहा कि अगर भविष्य में उनके अकाउंट से किसी तस्वीर को लाइक हो जाए, तो वह भी एल्गोरिदम की गलती होगी। राहुल यही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने विराट और उनके फैंस को जोकर कहा था। अब सिंगर ने फिर पोस्ट किया और बताया कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया था। साथ ही उनकी तारीफ भी की है।

राहुल ने कही ये बात

राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा, “विराट कोहली मुझे अनब्लॉक करने के लिए धन्यवाद। आप क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और आप भारत के गौरव हैं। भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें।” इसके आगे उन्होंने लिखा, “जिन अपरिपक्व लोगों ने मेरी पत्नी और मेरी बहन के साथ दुर्व्यवहार किया, मेरी बेटी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की और मुझे और मेरे प्रियजनों को बहुत सारी गालियां भेजीं और अभी भी ऐसा करना जारी रख रहे हैं… भगवान आप सबको दुखी बुद्धि दे। मैं भी आपके लिए यही या इससे भी बुरी बातें लिख सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, क्योंकि इससे केवल नकारात्मकता ही बढ़ेगी, जो हमें कहीं नहीं ले जाएगी।”

विराट के भाई विकास को कही ये बात

लास्ट में उन्होंने विराट कोहली के भाई विकास कोहली का जिक्र किया और लिखा, “विकास कोहली भाई आपने मुझे जो भी कहा, मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे याद है कि आप मैनचेस्टर के बाहर मुझसे मिले थे या ओवल स्टेडियम और मेरी गायकी के बारे में आपने जो अच्छी बातें कहीं।” इसके अलावा आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम अभिषेक मल्हान ने भी इस मुद्दे को लेकर राहुल का मजाक उड़ाया था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें