विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपने दूसरे बेबी को लेकर चर्चा में हैं। लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस दूसरे बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, इसे लेकर दोनों में से किसी ने भी अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। सोशल मीडिया पर इनके कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उनका बेबी बंप देखने के लिए मिला था। इन सबके बीच विराट कोहली को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो साउथ अफ्रीका से इमरजेंसी के चलते घर वापस लौटे हैं। कहा जा रहा है कि वो प्रिटोरिया में टीम इंडिया के साथ थे और मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट की कि उन्हें कुछ इमरजेंसी के चलते घर वापस जाना होगा। इसके बाद अनुष्का शर्मा की डिलीवरी डेट को लेकर इंटरनेट पर कयास लगाए जाने लगे हैं।
विराट कोहली 22 दिसंबर, 2023 को दक्षिण अफ्रीका वापस लौटे और वह टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा होंगे। इस खबर के सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और एक्ट्रेस की डिलीवरी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए रहे हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा की डिलीवरी डेट थोड़ी पहले हो गई है।
2023 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी खबरें में बने रहे। इस साल कपल को उज्जैन, ऋषिकेष और वृन्दावन जैसी धार्मिक जगहों पर देखा गया था। महाकालेश्वर मंदिर से उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। 2023 के विश्वकप में भी कपल की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इन सबके बीच और दूसरी प्रेग्नेंसी के कयासों पर कपल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही इसे कंफर्म किया है। ऐसे में फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि कब वो जूनियर कोहली के आने का ऑफिशियल ऐलान करेंगे।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
विराट कोहली के घर लौटने की खबर सामने आने के बाद लोग इस पर खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘मैं आशा करता हूं कि सबकुछ ठीक होगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘जूनियर कोहली आ रहा है।’ तीसरे ने लिखा, ‘बच्चा आ रहा है।’ चौथे ने लिखा, ‘अरे इनकी फैमिली में क्या हो गया?’ पांचवे ने लिखा, ‘सोहर गाने की तैयारी हो जाए।’ इसके साथ ही एक अन्य ने कहा, ‘डिलीवरी का टाइम हो गया। अनुष्का जी का।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।