सिंगर राहुल वैद्य पिछले काफी समय से यह कह रहे हैं कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। हाल ही में जब क्रिकेटर ने सफाई दी कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अवनीत की फोटो लाइक हो गई थी, तो फिर राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें काफी कुछ कहा। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर भी बताया। अब इस पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम अभिषेक मल्हान ने भी रिएक्ट किया है। अभिषेक ने राहुल के इसे पब्लिसिटी स्टंट कहने पर आपत्ति जताई।

अभिषेक मल्हान ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह राहुल वैद्य का वीडियो सुनते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा, “सबसे पहले राहुल भाई, विराट कोहली को तो पता ही नहीं है कि आप एग्जिस्ट करते हैं। अगर उन्हें पता भी है, तो उनके पास इतना समय नहीं है कि वो आपको ब्लॉक करेंगे इंस्टाग्राम पर। मैं देख रहा था बहुत टाइम से की राहुल भाई के की वो इतने वीडियो डाल रहे हैं और कह रहे हैं ‘सारी उम्र में मैं जोकर’ भाई क्यों।”

‘गर्भनाल काट रहा था’, डिलीवरी के वक्त युविका चौधरी के साथ ओटी में ही थे पति प्रिंस नरूला, एक्ट्रेस बोलीं- मेरा ऑपरेशन…

क्यों अटेंशन चाहिए: अभिषेक

इसके आगे उन्होंने कहा, “भाई क्यों अटेंशन चाहिए, गाने गाओ यार। विराट कोहली से बात कर रहे हो तुम भाई।” अभिषेक यहीं नहीं रुके। इसके आगे उन्होंने राहुल वैद्य के एयरपोर्ट वाले वीडियो के बारे में बात की, जहां वह पैप्स से विराट द्वारा ब्लॉक करने की शिकायत कर रहे थे। इस पर अभिषेक ने कहा, “मैंने एयरपोर्ट पर एक रील देखी, वहां पर जाकर कह रहे हैं कि उनसे पूछो मुझे क्यों ब्लॉक किया।”

अभिषेक ने आगे कहा, “अरे कर दिया… नहीं पसंद आई तुम्हारी शक्ल। अब बताओ मतलब कुछ भी यार। राहुल भाई इतना बढ़िया गाना गाते हो तुम। गाने-वाने गाओ… मतलब इज्जत थी तुम्हारे लिए दिल से, लेकिन ये बेमतलब की बात क्यों कर रहे हो।”

मोदी जी ने किया मुझे ब्लॉक

वीडियो के लास्ट में अभिषेक ने कहा, “ऐसे ही एक बार इंस्टाग्राम पर मेरे साथ भी ग्लिच हुआ था। मुझे किसी व्लॉग में दिखा रहे थे… मैंने बोला भी था व्लॉग में कि मुझे तो यार मोदी जी ने ब्लॉक कर दिया। अरे उनके पास इतना टाइम थोड़ी है कि वो मुझे जाकर ब्लॉक करेंगे। वो ग्लिच था हो जाता है… तुम्हारे साथ भी हो गया होगा विराट कोहली के पास भाई इतना टाइम नहीं है कि तुम्हें ढूंढेगा ब्लॉक करने के लिए। रियल लाइफ में रहो यार।”

शादीशुदा होने के बावजूद अभिजीत सावंत ने डेटिंग ऐप टिंडर पर बनाया था अकाउंट, बोले- महिलाओं के साथ बहुत…