बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक गाना लॉन्च किया है। Love Your Country नाम के इस गाने में कंगना भी हैं। गाने में कंगना ने भारत की रक्षा में लगी तीनों फोर्स का शुक्रिया अदा किया है। जिसमें एयरफोर्स, आर्मी और मरीन शामिल हैं। गाने में सामाजिक मुद्दे भी उठाए गए हैं। जिसमें रेप, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज की भी बात की गई है। गाने में कंगना के साथ कई सारे आम लोग भी दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को सिद्धार्थ शर्मा, पीयूष वास्निक और यश चौहान ने गाया है। गाने में कंगना यह भी पूछती हैं कि क्या उन्होंने (आम लोगों) वोट किया था?
गाना लगभग तीन मिनट का है। गाने में कंगाना के हाथ में तिरंगा झण्डा देखा जा सकता है। इससे पहले कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए भी एक वीडियो शूट किया था। वीडियो में कंगना रनौत को धन की देवी लक्ष्मी दिखाया गया है, वहीं अमिताभ बच्चन का वॉयस ओवर है। वीडियो मैसेज में अमिताभ ने कहा, “कहते हैं सुख-संपत्ति की देवी लक्ष्मी है, लक्ष्मी वहीं बस्ती हैं जहां स्वच्छता रहती है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जहां एक तरफ हम लक्ष्मी की पूजा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ हम गंदगी फैलाते हैं। तो अगली बार कचरा फैलाने से पहले सोच लीजिए, कहीं लक्ष्मी जी आपसे रूठकर चली ना जाएं।”
आगे अमिताभ लोगों से कहते हैं, “मैं अमिताभ बच्चन आपसे सभी से विनती करता हूं कि कृपा करके अपने परिसर को, घर को, उसके आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखें। स्वच्छ भारत सिर्फ प्रधानमंत्री का ही नहीं हम सबका सपना होना चाहिए। समय आ गया है जब पूरे देश को एक साथ आकर इसमें योगदान करना चाहिए, ताकि भारत को एक क्लीन और ड्रीम कंट्री बना सकें।”
स्वच्छ भारत वाला वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए

