कॉमेडियन, एक्टर और म्यूजिक वीर दास को दूसरी बार एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है। वीर दास के स्टैंडअप कॉमेडी शोज दुनियाभर में खासी लोकप्रियता रखते हैं। वीर दास ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’, कंगना रणौत के साथ रिवॉल्वर रानी, डेली बेली जैसी फिल्में में नजर आ चुके हैं। वहीं हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन ने स्ट्रगल और स्टैंड-अप कॉमेडी की वास्तविकता और आज की जनरेशन के दर्शकों के लिए अपने प्यार के बारे में खुलकर बात की है।
ऑडियंस को लेकर कही यह बात
दरअसल हाल ही में शेफाली शाह और जिम के साथ वीर दास इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा का हिस्सा बने। जहां उन्होंने बताया कि ” पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन ऐसे होते थे कि ‘यहां मेरे चुटकुले हैं, यदि आप नाराज हैं, तो मैं अगले शहर में चला जाऊंगा।’ लेकिन अब हमें इस बात को मानना होगा कि ऑडियंस हमारी अवाज होती। इसलिए हमें उनसे बहुत विनम्रता से पेश आना होता है। मुझे इस पीढ़ी से प्यार है। ऑडियंस में इतनी ताकत है कि वह स्टारडम को नष्ट भी कर सकती है और वह सिर्फ कला का महत्व देते हैं। वीर दास ने आगे कहा कि इस दुनिया में दर्शकों की चुप्पी से बदतर कुछ भी नहीं है। दर्शकों से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है। दर्शकों से बड़ा कोई संपादक नहीं है। हमारा विकास सिर्फ दर्शकों से ही होता है।”
स्टैंड-कॉमेडी में सिर्फ शब्द होते हैं
कॉमेडियन ने आगे कहा कि “हम एक बड़े ज्वाइंट फैमिली की तरह हैं जो एक साथ डिनर करते हैं और किसी को भिंडी से नफरत होती और किसी को चना चाहिए होते हैं। मुझे अपनी कला के बारे में जो पसंद है वह यह है कि हम इसके बारे में कि एक साथ असहमत हो सकते हैं और साथ ही इसके बारे में हंस भी सकते हैं। सिर्फ कुछ शब्दों की वजह से। चाहे मैं सही हूं या गलत, स्टैंड-अप कॉमेडी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
हमारा काम दर्शकों का मनोरंजन करना
वीर दार ने आगे कहा कि कॉमेडी शो का आधार यह है कि “मैं आपसे 600 प्रतिशत का वादा करता हूं। मैं अपने जीवन का 600 प्रतिशत हिस्सा मंच पर छोड़ देता हूं, दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ताकि लोग एकदम खुश होकर बादल पर उड़ते हुए घर जाए, ताकि लोग अपनी समस्याओं को थोड़ी देर के लिए भूल पाए। दुनिया के बारे में मैं जो कुछ भी कहता हूं उनमें से कोई भी उतना भयानक नहीं होगा जितना कि मैं अपने बारे में कहता हूं, यही स्टैंड अप कॉमेडी का नियम है। मैं दर्शकों से कहूंगा, अगर आपको कोई चुटकुला पसंद नहीं है, तो 30 सेकंड रुकें और किसी और के बारे में चुटकुला आएगा। मेरा काम इसलिए बनाया गया था ताकि राजा अपनी प्रजा के लिए मानवीय बन सकें।”