एक्टर वीरदास ने अपने नए ऐड में कैटरीना कैफ के स्लाइस वाले ऐड की नकल करने की कोशिश की है। इसमें वह कैटरीना कैफ की ही तरह हाथ में आम लेकर बैठे हुए हैं और उन्हीं की तरह करने की ‘नाकाम’ कोशिश करते हैं।
Read Also: सलमान-कैटरीना के बीच फिर बढ़ी नजदीकियां तो परेशान हुईं लूलिया !
वीडियो में वीर दास ने कैटरीना के साथ-साथ साबुन, बाइक और आइक्रीम के कुछ ऐड की भी नकल की है। उनका यह ऐड HE कंपनी के डियोड्रेंट HE रेस्पेक्ट का है। जिसमें वह ऐंड में कहते हैं, ‘HE रेस्पेक्ट, उन लोगों के लिए जो महिलाओं का सम्मान करते हैं’
Read Also: कैटरीना संग न ही फ्लाइट और न ही होटल में ठहरे रणबीर, बीच बाजार में एक-दूजे संग खूब किया डांस
वीडियो में दिखाया गया है कि वीर दास पहले साड़ी में बैठे होते हैं। फिर वह एक बाइक पर लेट जाते हैं। इसके बाद वह एक परी बनने की भी कोशिश करते दिखे। फिर वह एक बीच पर पहुंच जाते हैं जहां वह एक आइसक्रीम खा रहे होते हैं।
Read Also: अजहर में दिखाई गई ये पांच गलत बातें, क्लाईमैक्स में दिखाया मैच भी सही नहीं
देखिए वीडियो-