26 जनवरी को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव को देख कर महाभारत एक्टर गजेंद्र चौहान बेहद गुस्से में नजर आए। प्रदर्शनकारियों पर भड़कते हुए उन्होंने कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर किए। अपने पोस्ट में एक्टर ने लिखा- बॉर्डर पर घेराबंदी कर किसी भी ट्रैक्टर को वापस न जाने दिया जाए, ताकि इन ट्रैक्टर मालिकों पर उचित कार्रवाई हो सके।

अपने एक ट्वीट में उन्होंने गुस्से में लिखा- हिंदुस्तान की शान ‘तिरंगे’ का अपमान करने वालों को फांसी होनी चाहिए। भारत माता की जय, जय हिंद। गजेंद्र ने अगले पोस्ट में कहा- देश की अस्मिता पर हमला , लाल किले की प्राचीर से देश के झंडे के बजाय फहराया गया अन्य झंडा।

इससे पहले गजेंद्र ने अपने पोस्ट में कहा था कि किसानों के भेष में छिपे खालिस्तानियों ने ना सिर्फ लाल किले पर तिरंगे का अपमान करके खालिस्तानी झंडे को लहराया बल्कि जिसने भी उनकी सच्चाई कैमरे में कैद की उसको मारा पीटा गया। गजेंद्र चौहान के इन पोस्ट पर लोगों ने भी उनका समर्थन किया और कहा- दिल्ली को दहलाने वाले किसान नहीं आतंकी हैं। एक यूजर ने कहा- कायदे से कल दिन भर कि घटना के बाद, सरकार को चाहिए था कि पूरी दिल्ली को चारों तरफ से सील कर देना। उसके बाद . . . . .बताने कि जरूरत है क्या?

प्रमोद शर्मा नाम के यूजर ने लिखा-अगर मैंने गलती से किसी ऐसे “दंगाई” अन्नदाता का अन्न खाया हो तो ईश्वर से प्रार्थना है, हमें भूखा मार देना.. लेकिन ऐसे देशद्रोही पर आश्रित मत रहना। मेरे लिए मेरा देश व मातृभूमि पहले हैं..

एक यूजर ने कहा- योगी जी होते तो सबके ट्रेक्टर जब्त कर के भरपाई करते और सबसे पूरा दिन तिरंगे को सलामी दिलवाते। खुशबू नाम की महिला यूजर ने कहा-ये सपने अभी अधूरे रहेंगे क्योंकि हमारी जो सरकार है उसको बाहरी दुश्मनो से लड़ने का आत्मविश्वास तो है लेकिन अंदर कैसे निपटना है इन दुश्मनों से, वो आत्मविश्वास नहीं है। उसकी बहुत कमी है ये सपना पूरा होने में बहुत समय है।

अंकित तिवारी नाम के शख्स ने कहा- इनके ट्रैक्टर जब्त कर उन असली अन्नदाता किसान को दिया जाए जो इसके असली हकदार हैं। जो बिना किसी परेशानी के अपने खेतों में है ।