ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज छह मामलो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। जिसे लेकर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए कहा है सिर्फ SIT ही क्यों? NI, CBI, ATS सभी को लगा देना चाहिए।

विनोद कापड़ी ने ट्वीट में लिखा,”SIT ही क्यों? NIA, CBI,ATS सबको एक साथ लगा देना चाहिए और सुप्रीम लीडर को खुद दूरबीन इत्यादि लेकर इस संयुक्त टीम का नेतृत्व करना चाहिए।” कापड़ी के ट्वीट पर सौमित्र गिरी नाम के यूजर ने लिखा,”जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा। इसमे इतना व्याकुल क्यों होना वत्स, यदि उसने कुछ नहीं किया तो उसका कोई कुछ नहीं कर पायेगा और यदि वो गलत है तो कोई बचा भी नहीं पायेगा, कानून ऐसे ही तो काम करता है। करता है ना?”

संदीप सिंह चंदेल ने लिखा,”ठीक है। ठीक है। तुम जैसा चाहते हो, वैसा ही होगा। सब्र रखो सब्र। धक्का-मुक्की कर के कोई फायदा नहीं है। जिस तरह तुम उसकी पैरवी कर रहे हो, बहुत पुराना याराना लगता है। कहीं तुम भी लपेटे में न आ जाओ।”

सोम नाम के यूजर ने लिखा,”जिसके तार विदेश फंडिंग से हों, उसकी जांच हर तरफ से होनी चाहिए। पता नहीं किसी इरादे से और किस काम के लिए फंड्स जमा कर रहा था। सांप्रदायिक दंगे तो फेला ही रहा था।” डॉ. अमित गोस्वामी ने लिखा,”ये 2014 से पहले कौन था? कहां से आया? ये ही पता लगाना है। इंडियन है या रोहिंग्या है। इसे फंड कौन करता है और वो फंड जाता कहां है? आपके पास आता है या नहीं, ये सब जानने में समय तो लगेगा न बॉस।”

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से पुलिस की हिरासत में बंद ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जुबैर के खिलाफ दर्ज छह मामलों की जांच के लिए दो सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया है। जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगा। जुबैर के खिलाफ एक-एक मामला यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में दर्ज है।