पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती प्रतियोगिता में कुछ घंटे पहले तक स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद थी, जो अब टूट चुकी है। 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। इस बात से भारतीय फैंस काफी दुखी हैं और लोक गायिका नेहा सिंह राठौर जो विनेश को लेकर कई ट्वीट कर रही थीं, अब उनके बाहर होने पर उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
दरअसल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के वक्त विनेश ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। उसी के कारण नेहा ने ट्वीट में पीएम पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा, “तो क्या तानाशाह का घमंड देश के मेडल से ज्यादा जरूरी है।” इस पोस्ट को लेकर कुछ लोग नेहा पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अभी भी घटिया राजनीति। उसी तानाशाह ने विनेश को 2.5 करोड़ का विदेशी कोच दिया था। तब तो बहुत नाच कर रहे थे तुम लोग। विनेश की लापरवाही से देश को पदक नहीं मिला।”

यूजर्स के कमेंट
इसके अलावा सोमराज पुनिया लोखावत नाम के यूजर ने लिखा, “देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया, यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।”
इसके अलावा नेहा ने नीता अंबानी और पीएम मोदी की एक दूसरे का हाथ थामे हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “नीता अंबानी जी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की सदस्य हैं और सच्चा दोस्त वही है जो मुश्किल वक्त में काम आये। बस यही कहना था।”
बता दें कि जब मंगलवार को विनेश ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी तो पीएम मोदी की तरफ से कोई ट्वीट नहीं आया था। लेकिन अब जब विनेश डिस्क्वालीफाई हो गई हैं तो उन्होंने दुख व्यक्त किया है। इसे लेकर भी नेहा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “नीच लोग सफलता की बधाई नहीं देते, बस जख्मों पर नमक छिड़कते हैं।” फरहान के अलावा आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विनेश के लिए पोस्ट शेयर किया और उन्हें प्रेरणा बताया है।

फरहान अख्तर ने जताया दुख
विनेश के डिस्क्वालिफाई होने के बाद एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “प्रिय विनेश फोगाट .. कोई केवल कोशिश कर सकता है और कल्पना कर सकता है कि आप कितने तबाह हो गए होंगे लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं। आपके लिए दुख की बात है कि तलाश इस तरह खत्म हुई। लेकिन कृपया जान लें कि हम सभी को आप पर और आपने खेल के लिए जो कुछ किया है उस पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। गर्व से सिर ऊंचा रखें।”
कंगना ने मारा था विनेश को ताना
बता दें कि विनेश के फाइनल में पहुंचने पर कंगना ने विनेश को बधाई देते हुए ताना मारा था। पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान विनेश ने सरकार के खिलाफ जो हमला बोला था, उसी का जिक्र करते हुए कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा, “भारत के पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है। विनेश फोगाट ने एक समय पर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने मोदी तेरी कब्र खुदेगी के नारे लगाए थे। फिर भी उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला, बेस्ट कोच, ट्रेनिंग और सुविधाएं मिली। ये ही महान भारत और लोकतंत्र की खूबसूरती है।”