टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन और कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया। 22 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम लोग पहुंचे। विंदू दारा सिंह भी तिशा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे और उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं।

तिशा का निधन 21 साल की उम्र में हुआ और इससे न केवल उनका परिवार बल्कि हर कोई बहुत दुखी है। अंतिम संस्कार के दौरान तिशा के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था, जहां हर कोई उन्हें संभालता दिखा वहीं विंदू दारा सिंह की हंसी देख लोग आग बबूला हो रहे हैं। कैमरे में कैद हुई उनकी हंसी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

वीडियो अंतिम संस्कार के बाद श्मशान से बाहर आते समय का है। उनके साथ एक और शख्स हैं और विंदू ने उनके कंधे पर हाथ रखा है और हंस रहे हैं। लेकिन जैसे ही उन्हें अंदाजा हुआ कि उनकी तस्वीर क्लिक हो रही है वो अपनी हंसी को कंट्रोल करने की कोशिश करते दिखे। हालांकि लोग उन पर भड़क गए हैं और कह रहे हैं कि ये इतने बेशर्म कैसे हो सकते हैं, किसी के अंतिम संस्कार में जाकर ऐसे हंस रहे हैं।

बता दें कि तिशा कुमार लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं, पहले उनका इलाज मुंबई में चला लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्हें जर्मनी शिफ्ट कर दिया गया। जहां 18 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ दिया। टी-सीरीज ने स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की जानकारी दी थी।

जिसमें कहा गया था, “कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार का लंबी बीमारी के बाद कल, गुरुवार को निधन हो गया। ये परिवार के लिए मुश्किल समय है। हम अपील करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”