बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण पूरी दुनिया में अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ द जेंडर केज का प्रमोशन करने के बाद भारत लौट आई हैं। उनके साथ आए हैं हॉलीवुड फेम विन डीजल और निर्देशक डीजे कारुसो को लेकर आई हैं। दोनों का एयरपोर्ट पर भारतीय अंदाज में स्वागत किया गया। मुंबई में गुरुवार को आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका जहां गोल्डन कलर का गाउन पहने नजर आई, वहीं विन देसी लुक में नजर आए थे।
फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे नजर आए लेकिन विन डीजल ने लुंगी पहनकर पूरे शो को अपने नाम कर लिया। ये लुंगी उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि उनकी को-एक्ट्रेस दीपिका ने पहनाई। जिसके बाद दोनों ने चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस पर डांस किया। भारत में मिले स्वागत से विन डीजल बहुत खुश हैं। दीपिका के बारे में बात करते हुए विन ने कहा- मैं भारत आने के लिए किसी मौके की तलाश में था। और यह रानी, एंजल मुझे यहां लेकर आईं। यह किसी वरदान की तरह है कि यह मेरी जिंदगी मे आईं। खूबसूरत आत्मा वाले शख्स का मेरी जिंदगी में आना किसी वरदान से कम नहीं है। मैं कई सालों से दीपिका के साथ काम करना चाहता था।
विन ने बताया- मैं एक साल पहले उनसे मिला और लगा कि हमारी केमिस्ट्री कुछ स्पेशल है। जब हमने ट्रिपल एक्स की शूटिंग शुरू की तो उसकी केवल एक प्रार्थना थी। उसने मुझसे कहा कि वो एक बड़ा हॉलीवुड प्रीमियर करना चाहती है। हमारी फिल्म वैश्विक सामंजस्य के ऊपर आधारित है। मेरी और दीपिका की जोड़ी उसी मल्टी-कल्चर वैश्विक सामंजस्य का सबूत है। भारत में होने को लेकर विन ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत पहुंचने पर जिस तरह का मेरा स्वागत हुआ वो वैसा था जैसा मैंने कभी नहीं देखा। इससे पहले विन ने पोस्ट करते हुए लिखा था- भारत में पहली बार आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
देखिए विन डीजल की लुंगी पहने हुए तस्वीरें-