हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस का जिक्र हो तो उसमें सबसे ऊपर आदित्य चोपड़ा का यशराज फिल्म्स और करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन शामिल होगा। ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जो इन प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित होते हैं और न जाने कितने लोगों की इन प्रोडक्शन हाउस ने लाइफ भी बना दी है। हालांकि, अब एक एक्टर ने इन दोनों प्रोडक्शन कंपनी को लेकर अपनी भड़ास निकाली है और इनके अंदर की बात शेयर की है।

धर्मा प्रोडक्शन और यशराज फिल्म्स पर भड़ास निकालने वाले ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि ‘योद्धा’, ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी कई मूवीज में काम कर चुके विक्रम कपाड़िया हैं। विक्रम ने दोनों प्रोडक्शन हाउस को घमंडी बताया है और इन पर दूसरों की तुलना में कम पेमेंट देने का आरोप लगाया है।

दोनों कंपनी को बताया अहंकारी

दरअसल, बॉलीवुड नाउ को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि यशराज और धर्मा को यह अहंकार है कि हम यशराज और धर्मा हैं इसलिए हम आपको थोड़ा कम भुगतान करेंगे, लेकिन आपको खुश होना चाहिए क्योंकि हम आपको भुगतान कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे सभी के साथ ऐसा करते हैं। इसलिए स्टार्स चिंतित हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि यशराज ने मुझे एक लेखक के रूप में अच्छा भुगतान किया होगा, लेकिन कही ना कही पे होता है कि हम यशराज हैं। आपको एक रोल दे रहे हैं, हम आपको ब्रेक दे रहे हैं। इसलिए हो सकता है कि पैसा थोड़ा कम हो लेकिन वे भुगतान में कभी देरी नहीं करते हैं।

करण जौहर ने कही थी ये बात

बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने ‘स्क्रीन’ के साथ बात करते हुए स्टार्स की बढ़ती फीस की डिमांड के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि एक्टर फीस तो हाई मांगते हैं, लेकिन ये नहीं देखते कि उनकी फिल्म उनके फीस का आधा भी कमा नहीं पाई है। स्टार्स को समझना चाहिए कि अभी समय कैसा है। मूवीज का माहौल कैसा है। वहीं, अब करण की हालिया प्रोडक्शन फिल्म ‘जिगरा’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में संघर्ष करना पड़ रहा है। यह मूवी 12 दिन में लगभग 28.35 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।