बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों गदर-2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। गदर-2 को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और हर दिन नए-नए रिकोर्ड बना रही हैं। फिल्म की सफतला के बीच अमीषा पटेल के एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट ने सकीना यानी अमीषा के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है।
उन्होंने बताया कि कैसे अपने रिश्ते पर पब्लिकली बात करने पर उनके करियर भारी नुकसान हुआ था। इसके अलावा उन्होंने अमीषा पटेल के संघर्षों पर भी चर्चा की है।
विक्रम भट्ट ने अमीषा पटेल संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
विक्रम भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि “अमीषा और मैंने एक साथ बुरा वक्त देखा। लेकिन जब अच्छा समय आया तो दुर्भाग्य से हम साथ नहीं थे। मेरी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। वह भी बहुत संघर्ष कर रही थी, और जैसा कि किस्मत को मंजूर था। मेरी फिल्म ‘1920’ रिलीज होने से ठीक पहले हमारा ब्रेकअप हो गया। इसके बाद मेरी ‘शापित’ और ‘हॉन्टेड’ जैसी सभी हिट फिल्में आईं।”
विक्रम ने आगे कहा कि “मैंने उसका संघर्ष देखा है। ‘जो लड़की ‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर’ और ‘हम राज’ से टॉप पर पहुंच गई। लेकिन तभी उसने देखा कि अन्य लड़कियां उससे आगे निकल गईं। मैंने भी अन्य निर्देशकों को आते और मुझसे आगे निकलते देखा। इसलिए, हम दोनों ने कठिन समय से गुज़रे हैं। इसलिए मैं उसका दर्द समझता हूं। उसके लिए अपना स्टारडम खोना बहुत बड़ी बात थी।”
अमीषा पटेल ने कही थी यह बात
वहीं विक्रम भट्ट संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा था कि “मैं ऐसी इंसान हूं जो अपनी हर बात खुलकर सबके सामने रखती हूं। मुझे लगता है कि ये मेरी लाइफ की सबसे बड़ी कमी रही है। मैंने अपनी लाइफ में दो रिलेशनशिप में रही हूं और दोनों को ही मैंने पब्लिकली एक्सेप्ट किया था, लेकिन इससे मेरे मेरे करियर पर असर पड़ा और फिर 12-13 सालों तक मैंने अपनी लाइफ में किसी को नहीं आने दिया। अब मैं अपनी लाइफ में सिर्फ सुकून चाहती हूं।”