छोटे पर्दे और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके दिवंगत अभिनेता विकास सेठी ने 8 सितंबर को 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस तरह उनकी अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अब एक्टर की मौत के लगभग एक महीने बाद उनकी पत्नी जाह्नवी ने अभिनेता से जुड़ी कई बातें शेयर की है।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर की वाइफ ने बताया है कि उन्होंने अपनी डेथ से 8 दिन पहले ही मूवी साइन की थी। सिर्फ इतना ही नहीं, ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अभिनेता की शराब की लत, मेंटल हेल्थ और आर्थिक परेशानियों को लेकर खुलकर बात की है।

ट्रेवल वाले दिन बेचैन थे एक्टर

इंटरव्यू में विकास की पत्नी ने बताया कि वे एक फैमिली फंक्शन में भाग लेने के लिए अपने गृहनगर नासिक गए थे। आमतौर पर, उनके पति अपनी ट्रेवल जर्नी को लेकर उत्साहित होते थे, लेकिन उनकी आखिरी यात्रा उन्हें कुछ खास नहीं लगी। वह पूरे दिन बेचैन रहे। मुझे नहीं पता कि उन्हें इसका अहसास हुआ या नहीं, लेकिन अगली सुबह उनका निधन हो गया।

नहीं हो रहा मौत का यकीन

इसके आगे उन्होंने बात करते हुए बताया कि उन्हें आज भी भरोसा नहीं होता है कि वो आज उनके साथ मौजूद नहीं है। जाह्नवी ने कहा कि मैं अभी भी इसी उम्मीद में रहती हूं कि वह दरवाजे से अंदर आएंगे।

फाइनेंसियल संघर्ष के बारे में की बात

जब उनसे उनके आर्थिक संघर्ष के बारे में पूछा गया, तो दिवंगत अभिनेता की पत्नी ने खुलासा किया कि उनके लिए पिछले कुछ साल बहुत मुश्किल भरे रहे, क्योंकि विकास को सही काम नहीं मिल रहा था और लोग अक्सर उन्हें याद दिलाते थे कि उनका करियर कैसे बदल गया है।

उन्होंने अपनी शराब की लत पर काबू पा लिया था, लेकिन लोग अक्सर उन्हें उनकी शराब की लत के दौरान उनके संघर्षों की याद दिलाते रहते थे। जाह्नवी ने आगे कहा कि अगर आप किसी व्यक्ति को उसके बुरे दिनों की याद दिलाते हैं, तो उसकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हम पिछले एक साल से फाइनेंशियल और इमोशनल दिक्कतों से गुजर रहे थे और जब हालात सुधरने लगे, तो उन्हें हमसे दूर कर दिया गया।

मौत से पहले साइन की थी फिल्म

वहीं, दिवंगत एक्ट्रेस की वाइफ ने यह सभी शेयर किया कि विकास ने अपने निधन से ठीक 8 दिन पहले दीपक तिजोरी के साथ ‘ऊप्स 2’ साइन की थी।