Vikas Sethi Death: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। विकास को लेकर खबर आ रही हैं कि रविवार, 8 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई।

एक्टर के मौत की खबर सुनने के बाद उनके फैंस सदमे में आ गए हैं और वह इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि विकास अब इस दुनिया में नहीं रहे। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वाइफ ने की मौत की पुष्टि

विकास की वाइफ जाह्नवी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि आखिर एक्टर के साथ क्या हुआ था। जाह्नवी सेठी ने कहा कि हम एक फैमिली फंक्शन के लिए नासिक गए थे। वहां विकास को अस्वस्थ महसूस होने लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे, वो अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसलिए हमने घर पर एक डॉक्टर को बुलाया।

इसके आगे उन्होंने बताया कि फिर जब मैं सुबह 6 बजे उन्हें जगाने गई तो वे नहीं रहे। डॉक्टर ने पुष्टि की कि हृदय गति रुकने से उनकी नींद में ही मौत हो गई थी।

फैंस को नहीं हो रहा विश्वास

एक्टर ने बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उनके फैंस इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे। विकास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट मदर डे का किया था और उसी पोस्ट पर अब उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ओम शांति। दूसरे शख्स ने लिखा, “भावपूर्ण श्रद्धांजलि”।

इन शो में किया विकास ने काम

विकास सेठी ने 2000 के दशक में कई फेमस डेली सोप में काम कर लोगों के बीच अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने एकता कपूर और स्मृति ईरानी के फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया। इसके बाद वह ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स में भी दिखाई दिए।

फिल्मों का भी हिस्सा रहे एक्टर

‘कसौटी जिंदगी की’ के एक्टर ने सिर्फ डेली सोप ही नहीं किए, बल्कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में पार्ट लिया था। वहीं, विकास ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘दीवानापन’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कभी खुशी कभी गम में करीना के दोस्त का किरदार निभाया था। साल 2019 में, उन्होंने तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म आईस्मार्ट शंकर में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।