बिग बॉस 12 में रोज़ कई तरह की दिलचस्प चीज़ें घट रही हैं। हाल ही में बिग बॉस 11 के प्रतियोगी विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में दिखाई दिए थे। दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों को स्टैचू किया था और उसके बाद विकास गुप्ता एक आईना लेकर घरवालों से मिलने आए थे। विकास दरअसल इस आईने के सहारे घर में मौजूद लोगों की यात्रा के बारे में बात करने आए थे और ये भी बताने आए थे कि घर से बाहर दुनिया उन्हें कैसे देख रही है। विकास ने श्रीसंत की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट पर सवाल उठाए थे जिससे श्रीसंत काफी भड़क गए थे। श्रीसंत की प्रतिक्रिया के बाद विकास गुप्ता ने भी उन्हें ट्वीटर पर जवाब दिया।
दरअसल बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता जब श्रीसंत के पास पहुंचे थे तो उन्होंने इस पूर्व क्रिकेटर को काफी तीखी बातें कही थी। विकास ने श्रीसंत को कहा था कि उनमें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की कमी है। उन्होंने कहा था – मैं आपमें खुद को देखता हूं। हर बात में हार मान लेना, भाग जाना, एक स्पोर्ट्समैन हार मान सकता है क्या कभी ? चूंकि श्रीसंत स्टैचू मोड में थे तो वे विकास की बात का जवाब नहीं दे पाए थे लेकिन विकास के जाने के बाद श्रीसंत उनसे काफी खफा नज़र आए थे।
श्रीसंत ने कहा था कि विकास शायद सिर्फ एक दो एपिसोड देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वही दीपक ने श्रीसंत को समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन श्रीसंत ने दीपक की बातों पर खास ध्यान नहीं दिया था। श्रीसंत ने इस दौरान कैमरा के सामने जाकर कहा था कि किसी भी शख़्स को उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने ये भी कहा कि वे नहीं जानते कि विकास गुप्ता कौन है। श्रीसंत की तीखी प्रतिक्रिया पर विकास गुप्ता के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। इस पर विकास ने भी ट्विटर अपनी राय रखी। विकास गुप्ता ने ट्वीट में लिखा कि ‘बिग बॉस के घर में एडजस्ट होने में लोगों को परेशानी हो सकती है। वे शायद दबाव झेल नहीं पा रहे हैं। वे समझ नहीं पाए कि मैं उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहा था। उम्मीद करता हूं कि वे वापसी करने में कामयाब होंगे।’ गौरतलब है कि विकास और श्रीसंत अर्जेंटीना में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग निपटा चुके हैं। बिग बॉस के इस सीज़न के खत्म होने के साथ ही खतरों के खिलाड़ी शो शुरू हो जाएगा।