Vikas Dubey Encounter: उत्तर प्रदेश के कानपुर में CO समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया गया था। वहीं कानपुर से फरार विकास दुबे के साथी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी को मुम्बई ATS ने गिरफ्तार कर लिया है। विकास दुबे के करीबी की गिरफ्तारी पर फिल्मेकर अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है।

अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हवाई जहाज़ से लाते तो उसे हाइजैक करने की कोशिश में गड़बड़ हो सकती थी … या फिर emergency Window खोल के भी भाग सकता था .. रोड से ही ले जाना बेहतर है।’ अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। मुकेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘तेरा दोस्त कुणाल कामरा बैन है हवाई यात्रा से तो वो किस पर बैठकर जा रहा है ,शायद तू भी उसी पर बैठकर जा रहा होगा साथ साथ।’

विपुल ने लिखा, ‘बस अब तुझे ले जाते वक्त गाड़ी पलटे उस दिन का ही इंतेज़ार है…!’ प्रकाश ने लिखा, ‘भाई तुम क्या घर के भेदी हो। थोड़ा अभिनव के पक्ष मैं भी बोल ले। क्या तुम को भी सलमान खान ने बनाया है क्या। Godfather तो नहीं वो कहीं तुम्हारा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टोंटीचोर के राज में सरकार से पचास हजार रुपये महीना खैरात पाने वालों के पेट में समाजवादी विकास दुबे के एनकाउंटर पर पेट में दर्द हो रहा है जब इसके गुर्गों ने आठ पुलिस वालों को शहीद किया था तो इस बालीवुड “चाटू” के मुंह में फेविक्विक जम गया था।’

बता दें कि गुड्डन त्रिवेदी को ठाणे के कोलसेत इलाके से पकड़ा गया है। कानपुर एनकाउंटर केस में विकास दुबे के सहयोगियों की जो सूची जारी की गई थी, उसमें गुड्डन त्रिवेदी का नाम भी शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुड्डन के साथ उसका ड्राइवर सोनू तिवारी भी पकड़ा गया है। ATS के मुताबिक गुड्डन ने पुलिस थाने में दर्जा प्राप्त राज्यमन्त्री संतोष शुक्ला की हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।

महाकाल मंदिर से पकड़ा गया था विकास दुबे: विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया था। यूपी पुलिस विकास दुबे की तलाश में कई जगहों पर दबिश देने के साथ ही इसके गुर्गों को निपटा रही थी। इसके सिर पर काफी इनाम भी था, लेकिन यूपी पुलिस के हाथ फिर भी विकास से काफी दूर रहे और इस गैंगस्टर ने खुद को एमपी के उज्जैन में पुलिस के सामने सरेंडर किया था। फिलहाल विकास दुबे के एनकाउंटर से पूरे देश में सनसनी फैल गई है।