दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के इंटरव्यू आए दिन वायरल होते रहते हैं। वो बातचीत के दौरान केवल पढ़ाई या करियर ही नहीं, बल्कि हर मुद्दे पर बात करते हैं और अपनी राय रखते हैं। कई मौकों पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी बात की है और कुछ फिल्मों और किरदारों पर सवाल उठाया है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिर उन्होंने फिल्म स्टार्स को लेकर बयान दिया है, जिसकी इस वक्त चर्चा हो रही है।
राज शमानी के पॉडकास्ट में उनसे धारणा के बारे में पूछा गया। राज शमानी ने पूछा कि क्या परसेप्शन बड़ा होने से सफल होने के संभावना बढ़ जाती है? इस सवाल का जवाब देते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, “परसेप्शन का ही खेल है। जो बड़े फिल्म स्टार्स हैं उनके बारे में परसेप्शन बहुत बड़ा है।”
उन्होंने आगे कहा, “सच क्या है कि जो डायलॉग्स वो बोलते हैं वो भी वो खुद नहीं लिखते हैं। कोई लिखकर देता है, उनमें से भी कई लोग टेली प्रॉम्पटर का इस्तेमाल करते हैं बोलने के लिए। जो लोग चार वाक्य याद कर के नहीं बोल पा रहे, खुद नहीं सोच पा रहे, वो भारत में सबसे महान माने जाते हैं। बहुत सारे सोशल मीडिया स्टार्स टेली प्रॉम्पटर सामने रखकर सारा बोलते रहते हैं। किसी को नहीं पता लगता और लोग सोचते हैं कितना ज्ञानी है। परसेप्शन का ही तो खेल है।”
यह भी पढें: Bigg Boss 19: ‘इसी मकसद से आया हूं…’ बिग बॉस के घर में दीपक चाहर ने खोली बहन मालती की पोल
‘एनिमल’ फिल्म को भी बताया था फूहड़
उन्होंने कहा था कि ‘एनिमल‘ जैसी फिल्में समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं और ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा था कि फिल्म बनाने से आसान है UPSC निकालना। YouTube चैनल We Are Yuvaa से बात करते हुए, विकास ने कहा था, “एनिमल में किरदार अल्फा मेल होने पर बहुत गर्व करता है। अल्फा मेल की अवधारणा मानव समाज पर लागू नहीं होती है। यह जानवरों, भेड़ियों पर लागू होती है।” उन्होंने कहा, “मनुष्य जंगलों से आगे बढ़ चुके हैं। जो लोग वहाँ फंस गए हैं, वे अल्फा मेल बनने की होड़ में हैं और हमें मनुष्यों और जानवरों के बीच अंतर करने की आवश्यकता है।”
यह भी पढ़ें: ‘शपथ नहीं बिहार की बर्बादी की प्रतिज्ञा ली है’, नीतीश कुमार पर फिर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज
शाहरुख खान के किरदार पर भी उठाये थे सवाल
विकास दिव्यकीर्ति ने शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का उदाहरण देते हुए कहा था कि फिल्म में शाहरुख खान का किरदार ‘लवर’ था या ‘रेपिस्ट’, यह सवाल उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि फिल्म में जूही चावला के मना करने के बाद भी शाहरुख खान गाना गा रहे हैं, यह गलत है।
