‘उड़ता पंजाब’ के सह निर्माता फिल्मकार विकास बहल ने कहा कि फिल्म की टीम इसके लिए सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट देने की मांग करेगी। अभिषेक चौबे निर्देशित ‘उड़ता पंजाब’ 4 साल के शोध के बाद बनायी जा रही है और पंजाब में मादक पदार्थ संबंधी समस्या पर आधारित है। बहल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं बोर्ड्स से हमें ‘A’ सर्टिफिकेट देने की डिमांड करूंगा। फिल्म एक खास उम्र के दर्शक वर्ग के लिए बनायी गयी है।”

See Also: Raman Raghav 2.0 का ट्रेलर रिलीज, सनकी खूनी बने हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

उन्होंने कहा, “यह एक एडल्ट फिल्म है। हमें वयस्क एडल्ट सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि सही संदर्भ में देखने पर हर चीज के साथ सही फैसला होगा।” ‘उड़ता पंजाब’ 17 जून को रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Alia Bhatt, Alia bhatt hot photos
PHOTOS: आलिया भट्ट के लिए ‘उड़ता पंजाब’ कैसे बना सबसे बड़ा जोखिम!