‘बिग बॉस 19’ से बसीर अली और नेहल चुडासमा के एलिमिनेट होने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कहा जा रहा है कि नेहल के साथ बसीर को घर से बेघर करना गलत है और खुद बसीर भी अपने एलिमिनेशन से हैरान हैं। इसे मेकर्स की तरफ से किया गया पक्षपात बताया जा रहा है और इसके कारण शो को अपनी आवाज देने वाले वॉइस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह पर भी सोशल मीडिया यूजर्स भड़क रहे हैं। अब विजय विक्रम ने वीडियो शेयर करते हुए इस पर बात की है और बताया है कि वो बिग बॉस नहीं हैं, इसलिए कोई उन्हें गालियां ना दे।

उन्होंने अपने वीडियो में कहा, “बिग बॉस आप सभी को बताना चाहते हैं, भाई ये मैं नहीं बोलता हूं। बिग बॉस में जो आप सुनते हैं ‘बिग बॉस चाहते हैं’ वो मेरी आवाज नहीं है। मैं बिग बॉस नहीं हूं। शो में दो आवाज हैं, ‘दोपहर 12 बजे’, ‘आगे देखिए’, ‘अब तक आपने देखा।’ ये सब जो आप सुनते हैं, जो मैसेज आपको यानी कि ऑडियंस को दिया जाता है वो मेरी आवाज है। कंटेस्टेंट्स से जो बात करते हैं वो मैं नहीं हूं तो उनके हिस्से की गाली भी आप मुझे मत दीजिए।”

उन्होंने आगे कहा, “देखिए बसीर निकल गए हैं, नेहल निकल गई हैं लेकिन इसमें मेरा हाथ नहीं, योगदान नहीं है। मेरा योगदान शो में बस इतना ही है, एक तो समय बता देता हूं, आगे-पीछे क्या होने वाला है वो बता देता हूं। इसलिए मैं सूत्रधार हूं, बिग बॉस नहीं हूं। तो देवियों और सज्जनों, मुझे लगता है कि ये मेरा 20वां 24वां और 26वां वीडियो होगा, जहां पर मैं बता रहा हूं कि बिग बॉस नहीं हूं। मैं शो की दूसरी आवाज हूं। दोनों आवाज एक सी लगती हैं पर दोनों अलग है।  । दूसरी आवाज किसकी है वो मैं नहीं जानता।”

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स के ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में एक साथ नजर आएगा कपूर खानदान, जानें रिलीज डेट

उन्होंने आगे बताया कि शो में किस कंटेस्टेंट को लेना है या निकालना है वो भी उनके हाथ में नहीं है। जिसे शो से निकाले गए कंटेस्टेंट को लेकर शिकायत है, उसकी शिकायत कलर्स और एंडेमोल से करें उनसे नहीं। उन्होंने कहा, “एक और बार मेरी गुजारिश है कि गालियां देना मुझे बंद करें, क्योंकि मैं बिग बॉस नहीं हूं। मैं आपके प्रेम का हकदार हूं नफरतों का नहीं। ये गेम शो है कौन निकल गया, कौन है इससे क्या फर्क पड़ता है। खैर आपको बुरा लगा तो मुझे माफ करें, लेकिन ये मैं नहीं करता।”

यह भी पढ़ें: ‘दो लोग आए थे…’, सुशांत सिंह राजपूत की बहन का दावा, मनोवैज्ञानिकों ने बताया भाई की हुई थी हत्या

दर्शकों को बताया मेकर्स से कैसे करें शिकायत

विजय विक्रम ने बताया कि अगर किसी को शो से जुड़ी कोई शिकायत है तो कलर्स की वेबसाइट पर जाएं वहां संपर्क के लिए कोई ना कोई ई-मेल आईडी होगी, उसपर संपर्क करें, लेकिन उन्हें ना परेशान किया जाए।