साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी दमदार अदाकारी से फैंस के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुके एक्टर विजय वर्मा इन दिनों लगातार कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।
दोनों अक्सर ही साथ में नजर आते हैं। जब से कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। तब से ही दोनों ही खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात करते नजर आते हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने विजय वर्मा से उनके और तमन्ना भाटिया संग रिश्ते हो लेकर सवाल किया गया जिसका उन्होंने एक अलग अंदाज में जवाब दिया है।
पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पर क्या बोले विजय वर्मा
हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में विजय वर्मा ने अपनी जिंदगी, करियर और लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की। वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने और मीडिया के सामने हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं कहने का दिखावा नहीं करने के बारे में सवाल किया गया तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि ‘मुझे मुगल-ए-आजम का गाना जब प्यार किया तो डरना क्या बहुत पसंद है।’
एक्टर ने इशारों ही इशारों में साफ कह दिया है कि वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस को क्लियर रखने वालों में से हैं। बता दें कि विजय वर्मा हाल ही में तमन्ना भाटिया के साथ लस्ट स्टोरी-2 में नजर आए थे। इसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और इसी दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी किया था।
हम मोस्ट डिमांडिंग कपल्स में से एक हैं
वहीं ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में विजय ने कहा था कि मुझे मेरे रिलेशनशिप स्टेटस की वजह से काफी अटेंशन मिल रही है और यह मेरे लिए थोड़ा अजीब था। हम मोस्ट डिमांडिंग कपल्स में से एक हैं। जो कि अच्छी बात है। यह सब मेरे साथ पहली बार हो रहा है। मुझे इसकी आदत नहीं थी। मुझे अपने आसपास घूमने की बहुत आदत थी। हम एक साथ बाहर जाते हैं और हमें बहुत अधिक अटेंशन मिलता है। मैं इससे परेशान नही हूं, लेकिन मैं बस इसकी आदत डालने की कोशिश कर रहा हूं।