साउथ एक्टर विजय सेतुपति न केवल टॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड में भी अपना नाम बना रहे हैं। वह इस वक्त शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ में अपने नेगेटिव किरदार के लिए काफी चर्चा में हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब एक फिल्म करने के बदले उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक आ रही है, जिसमें पहले विजय सेतुपति काम करने वाले थे, लेकिन इसके लिए उन्हें राजनेताओं की धमकी आने लगी। तंग आकर उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था।

इस बात का खुलासा खुद क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने किया है। Zoom को दिए इंटरव्यू में मुरलीधरन ने अपनी बायोपिक फिल्म 800 के बारे में बात की। उन्होंने बताया वह विजय के बहुत बड़े फैन थे और वह चाहते थे कि उनकी बायोपिक विजय सेतुपति ही करें। जब विजय को फिल्म की स्क्रिप्ट दी गई तो वह इसे करने के लिए तैयार हो गए। लेकिन कुछ राजनेताओं ने विजय और उनके परिवार को धमकी देना शुरू कर दिया।

मुथैया मुरलीधरन ने बताया कि राजनेता नहीं चाहते थे कि विजय इस रोल को करें। जबकि 800 स्पोर्ट्स से जुड़ी एक फिल्म थी, जिसका राजनीति से कोई लेना देना भी नहीं थी, फिर भी विजय को लगातार धमकियां मिल रही थीं। मुरलीधरन ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि किसी भी कारण विजय सेतुपति का करियर खराब हो, इसलिए विजय ने जब अपना पैर पीछे खींचा तो वह उन्हें रोक भी नहीं पाए।

आपको बता दें कि भले ही विजय सेतुपति ने क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक न की हो, लेकिन स्लमडॉग मिलियनेयर एक्टर मधुर मित्तल इसके लिए राजी हो गए। ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

विजय सेतुपति की बात करें तो वह इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में अपने दमदार किरदार को लेकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। इससे पहले वह शाहिद कपूर के साथ ‘फर्जी’ में नजर आए थे। इसके साथ ही वह विक्रांत मेस्सी के साथ ‘मुंबइकर’ में भी मजेदार रोल में दिखे थे।