विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे दिखाई देंगी। ‘लाइगर’ से विजय बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाले हैं, तो अनन्या साउथ में डेब्यू कर रही हैं। रिलीज से पहले इस फिल्म का एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलुगू भाषा में इस फिल्म की बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी नजर आएंगे। इस दौरान विजय देवराकोंडा ने अपनी फिल्म शूटिंग के अनुभव को बताया है।
फाइटिंग सीन के लिए की 2 साल मेहनत
हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस के साथ बात करते हुए विजय के फिटनेस कोच ने खुलासा किया कि उन्होंने माइक टायसन के साथ सीन के लिए कैसे तैयारी की। कुलदीप सेठी ने बताया कि दिसंबर 2019 में, विजय ने पुरी सर के साथ लिगर को साइन किया, और हमने उनकी भूमिका पर चर्चा की और उन्होंने अपने किरदार के बारे में अच्छे से जाना। पुरी सर ने भी विजय के लुक पर चर्चा की और मुझे बताया कि वह एक UFC फाइटर हैं, इसलिए उनकी बॉडी को एक निश्चित तरीके से देखना था। अगर मैं लॉकडाउन के समय को जोड़ दूं, तो हमने इसके लिए दो साल से अधिक समय तक साथ काम किया।
माइक टायसन से डर गए थे विजय
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए हाल ही में विजय ने भी बताया था कि मैं सच में बहुत डरा और मुझे नहीं पता था कि क्या होगा। माइक टायसन के बारे में सभी जानते हैं, कि वह बॉक्सिंग चैंपियन हैं। मेरी मां ने डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ से रिक्वेस्ट की मेरे बेटे को माइक टायसन से फाइट के लिए अमेरिका ना ले जाएं। उन्हें चिंता थी कि उनके बेटे का चेहरे का क्या होगा। विजय देवरकोंडा ने ये भी बताया कि मेरी मां बहुत डरी हुई थीं और मैं जब यूएस में शूटिंग कर रहा था तब मां कई पूजा कर रही थीं, और उनका पूजा करना काम आया।
जब विजय को टायसन ने मार दिया था मुक्का
विजय ने आगे बताया कि जब मैंने टायसन के हाथ, पैर और गर्दन को देखा तो मैं परेशान हो गया। जब उन्होंने रिहर्सल के दौरान गलती से मुझे घूंसा मार दिया, तो मुझे पूरे दिन माइग्रेन हो गया। मुझे इतना बीमार फील हो रहा था कि मैं चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा था।