लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए पूरे 9 दिन हो चुके हैं। बॉयकॉट के बीच 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म का लगातार विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड हो रहा है, और इस हैशटैग के साथ बॉलीवुड की हर नई फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है। अब इस पर सिनेमा जगत से जुड़े सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने भी बायकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बॉयकॉट ट्रेड पर भड़के विजय

गौरतलब है कि बीते दिनों में विजय देवरकोंडा अपनी को स्टार अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान इंडिया टुडे से बात करते हुए विजय ने कहा कि मैं सिर्फ एक फिल्म सेट पर सोचता हूं, अभिनेता, निर्देशक के अलावा, और अभिनेत्री, कई अन्य महत्वपूर्ण पात्र हैं, एक फिल्म पर 200-300 अभिनेता काम कर रहे हैं और हम सभी के स्टाफ सदस्य हैं, इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है और कई लोगों के लिए आजीविका का स्रोत है।

एक फिल्म से हजारों लोगों का घर चलता है

‘फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लोग आमिर खान का नाम जोड़ कर बायकॉट कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म के पीछे 2000 से लेकर 3000 फैमिलीज जुड़ी हुई हैं, जिनका इससे घर चलता है। जब आप एक फिल्म को बायकॉट करने का फैसला करते हैं, तो आप न केवल किसी एक्टर को प्रभावित कर रहे होते हैं, बल्कि आप उन हजारों परिवारों को भी प्रभावित करते हैं, जिनका इससे घर चल रहा है।

इकॉनमी प्रभावित होती है

विजय ने आगे कहा कि आमिर सर वो हैं जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचते हैं। मुझे नहीं पता कि बायकॉट का आह्वान क्यों हो रहा है लेकिन जो भी गलतफहमी हो रही है कृपया समझिए कि आप आमिर खान को नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। यह बड़े स्केल पर होता है।

इन दिन रिलीज होगी ‘लाइगर’

बता दें कि ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे दिखाई देंगी और यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है और राम्या कृष्णन भी इस फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को साउथ के बड़े डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित किया गया है।