साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में विजय के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे दिखाई देंगी। ऐसे में कई बार ये दोनों कलाकार एक साथ इवेंट में धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान एक्टर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह से विजय को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं अभिनेता की फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग की जा रही है।

क्यों ट्रोल किए जा रहे हैं विजय देवरकोंडा

दरअसल हाल ही में ईवेंट के दौरान एक जर्नलिस्ट ने विजय से कहा कि ‘टैक्सीवाला’ की रिलीज के दौरान उनसे खुलकर बातचीत करने में सक्षम था। हालांकि, अब ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। इस पर विजय ने उन्हें दिलासा देने की कोशिश की और उसे आराम से बात करने के लिए अपने पैर ऊपर करने को कहा। फिर अपने पैर भी ऊपर कर लिए और कहा कि चलो खुलकर बात करते हैं। बस यही गलती थी जो विजय देवरकोंडा के लिए मुसीबत बन गई और फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

बायकॉट की जा रही लाइगर

दरअसल हाल ही में इंडिया टुडे से बात करते हुए विजय ने कहा था कि ‘मुझे लगता है कि फिल्म के सेट पर एक्टर, डायरेक्टर्स, एक्ट्रेस के अलावा और भी दूसरे अहम किरदार होते हैं। एक फिल्म पर दो सौ से तीन सौ तक कलाकार काम करते हैं और हम सभी के स्टाफ मेंबर्स होते हैं इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है। कई लोगों के लिए जिंदगी जीने का माध्यम होती है।

जब आमिर खान सर एक लाल सिंह चड्ढा बनाते हैं तो उनका नाम फिल्म में स्टार के तौर पर होता है लेकिन उस फिल्म से दो हजार से तीन हजार परिवार जुड़ा होता है। जब आप एक फिल्म का बायकॉट करते हैं तो केवल आप आमिर खान पर फर्क नहीं डालते, आप उन हजारों परिवारों को प्रभावित कर रहे हैं जो रोजगार का माध्यम खो देते हैं। इसके बाद से लगातार सोशल मीडिय पर बायकॉट लाइगर ट्रेड किया जा रहा है।

विजय देवरकोंडा ने दिया ट्रोलर को जवाब

विजय देवरकोंडा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि जब कोई शख्स आगे बढ़ता है तो लोग उससे टारगेट करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे। लेकिन आप ईमानदार हैं और सबका भला चाहते हैं तो भगवान और लोगों का प्यार आपका साथ देगा। मालूम हो कि विजय देवरकोंडा की लाइगर इसी महीने की 15 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।