इन दिनों फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड ज्यादा ही बढ़ गया है। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म का बहिष्कार करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर बायकॉट लाइगर ट्रेंड कर रहा है। जिसपर एक्टर का कहना है कि कौन रोकेगा, देख लेंगे। बता दें कि अनन्या पांडे और विजय जोर-शोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। 22 अगस्त को दोनों एक्टर्स ‘लाइगर’ को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे थे। जहां एक्टर ने ये बात बोली।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय से सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेंड के बारे में पूछा गया था। इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया था कि अगर उनकी फिल्म हाल के दिनों में अन्य हिंदी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं होती है तो वो कैसे रिएक्ट करेंगे। इसपर एक्टर ने कहा,”कौन रोकेगा देख लेंगे।” एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि लोग उनकी फिल्म को पसंद करेंगे। क्योंकि उन्होंने ‘लाइगर’ के लिए खून पसीना लगाया है।
अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में राम्या कृष्णन और माइक टायसन भी मुख्य किरदार में हैं।
बता दें कि फिल्म के बहिष्कार को लेकर बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स रिएक्ट कर चुके हैं। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से शुरू हुआ बायकॉट ट्रेंड अब सारी फिल्मों पर भारी पड़ रहा है। इस मामले में करीना कपूर ने कहा था कि जिन्हें नहीं पसंद वो न देखें फिल्में। एक्ट्रेस ने कहा था,”अगर हमारी फिल्म नहीं पसंद तो मत देखो। कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा है।
आलिया भट्ट भी भड़कीं
आलिया भट्ट ने फिल्म के बायकॉट करने और उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा,”मैंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्म दी तो किसे हंसने का मौका किसे मिला? जब तक मैं कम से कम अपनी अगली फ्लॉप न दे दूं, फिलहाल तो मैं हंस रही हूं। आगे आलिया ने कहा, ‘मैं हर बार बातों से इसका जवाब नहीं दे सकती और अगर आपको मैं नहीं पसंद, तो मुझे मत देखो, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती।”